BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 04 जुलाई, 2008 को 14:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फिर फ़ाइनल में फ़ेडरर और नडाल
रोजर फ़ेडरर
बोर्ग का रिकॉर्ड तोड़ने से एक क़दम दूर हैं फ़ेडरर
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर लगातार छठी बार विंबलडन के फ़ाइनल में पहुँच गए हैं और एक बार फिर उनके सामने हैं नंबर दो खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल.

रोजर फ़ेडरर टेनिस के महान खिलाड़ी ब्योर्न बोर्ग का रिकॉर्ड तोड़ने से एक क़दम दूर हैं. बोर्ग ने लगातार पाँच बार विंबलडन का ख़िताब जीता था.

फ़ेडरर ने पिछले साल ही बोर्ग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. इस साल सेमी फ़ाइनल में उन्होंने रूस के मरात साफ़िन को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (7-3) और 6-4 से मात दी.

दूसरी ओर फ़ेडरर के लिए हर जगह कड़ी चुनौती पेश करने वाले स्पेन के रफ़ाएल नडाल ने सेमी फ़ाइनल में जर्मनी के रेनर श्यूटलर को सीधे सेटों में 6-1, 7-6 (7-3) और 6-4 से हराया.

माना जा रहा था कि साफ़िन फ़ेडरर के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सिर्फ़ दूसरा सेट ही टाई ब्रेकर में गया. इसके अलावा फ़ेडरर के सामने साफ़िन कहीं नहीं टिक पाए.

कुछ ऐसी ही स्थिति दूसरे सेमी फ़ाइनल में रही. नडाल के सामने श्यूटलर की एक नहीं चली. उन्होंने भी सिर्फ़ दूसरे सेट में चुनौती पेश की और फ़ैसला टाई ब्रेकर में गया.

लेकिन तीसरे सेट में नडाल ने एक बार फिर श्यूटलर को परेशान किए रखा और आख़िरकार जीत मिली रफ़ाएल नडाल को.

आसान मैच

28 वर्षीय साफ़िन पहले नंबर एक खिलाड़ी रह चुके हैं लेकिन लगातार ख़राब प्रदर्शन के कारण इस समय वे एटीपी रैंकिंग में 75वें नंबर पर हैं.

नडाल ने आकर्षक टेनिस का प्रदर्शन किया

विंबलडन में फ़ेडरर के रिकॉर्ड को देखते हुए उनकी जीत की तो बात कही जा रही थी लेकिन फ़ेडरर की जीत अपेक्षाकृत काफ़ी आसान नहीं. पहले सेट में ही फ़ेडरर ने अपना दम दिखाया.

एक समय वे 3-0 से आगे चल रहे थे. साफ़िन ने कोशिश तो की लेकिन वे नाकाम रहे. फ़ेडरर ने 25 मिनट में ही पहला सेट जीत लिया. दूसरे सेट में साफ़िन का प्रदर्शन कुछ सुधरा हुआ था.

एक समय तो उन्हें फ़ेडरर की सर्विस ब्रेक करने का सुनहरा अवसर भी मिला लेकिन उन्होंने इसे गँवा दिया. मामला टाई ब्रेकर तक गया और फ़ेडरर ने शानदार सर्विस करते हुए 7-3 से टाई ब्रेकर में जीत हासिल कर ली.

2-0 से पिछड़ने के बाद साफ़िन के सामने तीसरे सेट में करो या मरो की स्थिति थी. लेकिन फ़ेडरर के सामने उनके संभलने की हर कोशिश नाकाम साबित हो रही थी.

तीसरे सेट में भी फ़ेडरर ने संभल कर खेलना जारी रखा और साफ़िन बस देखते रहे. तीसरा सेट 6-4 से जीतकर फ़ेडरर ने लगातार छठी बार विंबलडन के फ़ाइनल में जगह पक्की की.

दूसरे सेमी फ़ाइनल में रफ़ाएल नडाल ने शानदार शुरुआत की. आलम तो ये था कि पहला सेट उन्होंने सिर्फ़ 23 मिनट में ही जीत लिया.

लेकिन दूसरे सेट में श्यूटलर ने शानदार वापसी की. दूसरे सेट के तीसरे गेम में उन्होंने नडाल की सर्विस ब्रेक की.

एक समय श्यूटलर ने 5-3 की बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन नडाल ने बेहतरीन खेल दिखाया और स्कोर बराबर कर दिया.

सेट टाई ब्रेकर में गया और नडाल ने टाई ब्रेकर में आसान जीत दर्ज की. तीसरे सेट में नडाल ने श्यूटलर को कोई मौक़ा नहीं दिया. ये ज़रूर था कि वे सेट 6-3 से जीत सकते थे लेकिन उन्होंने मैच प्वाइंट गँवा दिया.

आख़िरकार नडाल 6-4 से सेट जीत गए. एक बार फिर विंबलडन के फ़ाइनल में फ़ेडरर और नडाल आमने-सामने होंगे.

रोजर फ़ेडररकिससे हार गए फ़ेडरर!
नंबर वन टेनिस खिलाड़ी फ़ेडरर को एक ग़ैरवरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने पटखनी दी
फ़ेडरर और हेना हार्डिनआईटीएफ़ वर्ल्ड चैम्पियन
आईटीएफ़ ने रोजर फ़ेडरर और हेना हार्डिन को साल का वर्ल्ड चैम्पियन चुना.
रोजर फ़ेडररचौथी बार ख़िताबी जीत
स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ने लगातार चौथी बार यूएस ओपन का ख़िताब जीता.
रोजर फ़ेडररबोर्ग के बराबर फ़ेडरर
फ़ेडरर ने लगातार पाँच बार विंबलडन जीतकर ब्योर्न बोर्ग के रिकॉर्ड की बराबरी की.
नडालनडाल का रिकॉर्ड
रफ़ाएल नडाल ने फ़ेडरर को हराकर लगातार चौथी बार फ़्रेंच ओपन ख़िताब जीता है.
रफ़ाएल नडालनडाल बने चैम्पियन
रफ़ाएल नडाल ने फ़ेडरर को हराकर लगातार तीसरी बार फ़्रेंच ओपन जीता.
नडालक्ले कोर्ट पर बादशाहत
स्पेन के नडाल ने क्ले कोर्ट पर लगातार 54 मैच जीतकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया.
इससे जुड़ी ख़बरें
फ़ाइनल में विलियम्स बहनों की टक्कर
03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
विंबलडन में सानिया की चुनौती ख़त्म
03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
उलटफेर के बीच फ़ेडरर-नडाल आगे बढ़े
01 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
पेस-ड्लोही की जोड़ी सेमीफ़ाइनल में
01 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>