|
विंबलडन में सानिया की चुनौती ख़त्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा और अमरीका की बेथनी मैटेक की जोड़ी विलियम्स बहनों से हारकर विंबलडन से बाहर हो गई है. उधर रफ़ायल नडाल और रोज़र फ़ेडरर अपने-अपने मैच जीत कर सेमीफ़ाइनल में पहुँच गए हैं. सानिया-मैटेक की जोड़ी को क्वार्टर फ़ाइनल में वीनस और सेरेना विलियम्स ने 6-4, 6-3 से हरा दिया. इसके साथ ही पहली बार विंबलडन के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंची सानिया का अभियान भी समाप्त हो गया. वह सिंग्ल्स और मिक्स्ड डबल्स में पहले ही बाहर हो गई थी. भारतीय आस अब लिएंडर पेस पर टिकी है जिन्होंने चेक गणराज्य के अपने जोड़ीदार लूकास ड्लोही के साथ सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई है. फ़ेडरर-नडाल सेमीफ़ाइनल में दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रोज़र फ़ेडरर ने लगातार छठे विंबलडन ख़िताब की तरफ मज़बूती से क़दम बढ़ाते हुए बुधवार को आसान जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई.
फ़ेडरर ने बारिश से प्रभावित क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में क्रोएशिया के मारियो एनचिच को 6-1, 7-5, 6-4 से पराजित किया. सेमीफ़ाइनल में उनका मुक़ाबला रूस के मरात साफिन से होगा जिन्होंने स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को 3-6 7-5 7-6 (7-1) 6-3 से हराया. उधर विश्व के नंबर दो खिलाड़ी नडाल ने ब्रिटेन के एंडी मर्रे को 6-3, 6-2, 6-4 से हरा कर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई. | इससे जुड़ी ख़बरें विलियम्स बहनें सेमीफ़ाइनल में पहुँची02 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया उलटफेर के बीच फ़ेडरर-नडाल आगे बढ़े01 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया पेस-ड्लोही की जोड़ी सेमीफ़ाइनल में01 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया पेस डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में30 जून, 2008 | खेल की दुनिया दूसरी वरीयता प्राप्त यान्कोविच भी बाहर30 जून, 2008 | खेल की दुनिया विंबलडनः डबल्स के तीसरे राउंड में सानिया29 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||