|
पेस-ड्लोही की जोड़ी सेमीफ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के लूकास ड्लोही की जोड़ी ने विंबलडन के सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है. पुरुषों के डबल्स मुकाबले में पेस-ड्लोही की जोड़ी ने तीसरी वरीयता प्राप्त एंडी राम और जॉनथन एरलिच को हराया. पेस-ड्लोही ने क्वार्टर फ़ाइनल में सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-3 से मैच जीता. पेस ने अपने जोड़ीदार के साथ मिलकर छह मे से चार ब्रेकप्वाइंट का फ़ायदा उठाया. मैच जीतने में दोनों को एक घंटे 46 मिनट का समय लगा. पेस-ड्लोही का मुकाबला दूसरे क्वार्टर फ़ाइनल के विजेता से होगा. डबल्स मुक़ाबले के तीसरे दौर में दोनों ने अमरीका के ट्रेविस पैरट और स्लोवाकिया के फिलिप पोलासेक को सीधे सेटों में हराया था. पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले में भारत की उम्मीदें पेस पर ही टिकी हुई हैं. महेश भूपति अपना मैच हार चुके हैं जबकि रोहन बोपन्ना भी प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं. उधर महिलाओं के डबल्स मुकाबले में भारत की सानिया मिर्ज़ा और बेथनी मैटेक क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच चुकी हैं जहाँ उनका मुकाबला वीनस और सरीना विलियम्स से होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें उलटफेर के बीच फ़ेडरर-नडाल आगे बढ़े01 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया पेस डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में30 जून, 2008 | खेल की दुनिया दूसरी वरीयता प्राप्त यान्कोविच भी बाहर30 जून, 2008 | खेल की दुनिया विंबलडनः डबल्स के तीसरे राउंड में सानिया29 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||