|
उलटफेर के बीच फ़ेडरर-नडाल आगे बढ़े | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विंबलडन के महिला वर्ग में उलटफेर का सिलसिला जारी है. स्वेतलाना कुज़्नेत्सोवा मुक़ाबले से बाहर हो गई हैं. नडाल और फ़ेडरर क्वार्टरफ़ाइनल में पहुँच गए हैं. चौथी वरीयता प्राप्त स्वेतलाना कुज़्नेत्सोवा को पोलैंड की अग्निस्जका रंदवांस्का ने 4-6, 6-1, 5-7 से हराया. कुज़्नेत्सोवा के हारने के साथ ही महिला वर्ग में चारों शीर्ष खिलाड़ियों की चुनौती ख़त्म हो चुकी है. इससे पहले येलेना यान्कोविच, सर्बिया की एना इवानोविच और रूसी मरिया शारापोवा बाहर हो चुकी है. दूसरी वरीयता प्राप्त यान्कोविच थाईलैंड की तमारिन तनासूगान से सीधे सेटों में हार गईं. तनासूगान ने यान्कोविच को सीधे सेटों में 6-3 और 6-2 से मात दी. नडाल-फ़ेडरर आगे बढ़े लगातार छठे ख़िताब की तरफ़ बढ़ रहे फ़ेडरर ने लेटन हेविट को 7-6, 6-2, 6-4 से हराया. यह उनकी ग्रास कोर्ट पर लगातार 63वीं जीत है. उनका अगला मुक़ाबला क्रोएशिया के मारियो एनचिच से होगा जिन्होंने स्पेन के फर्नाडो वर्डास्को को 3-6, 4-6, 6-3, 6-4, 13-11 से शिकस्त दी. विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के नडाल ने रूस के मिखाइल यूझनी को 6-3, 6-3, 6-1 से मात दी. नडाल की भिड़ंत अब एंडी मर्रे से होगी. ब्रिटेन के मर्रे ने बेहद रोमांचक मुक़ाबले में दो सेटों से पिछड़ने के बाद रिचर्ड गास्केट को 5-7, 3-6, 7-6, 6-2, 6-4 से हराया. | इससे जुड़ी ख़बरें पेस डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में30 जून, 2008 | खेल की दुनिया दूसरी वरीयता प्राप्त यान्कोविच भी बाहर30 जून, 2008 | खेल की दुनिया विंबलडनः डबल्स के तीसरे राउंड में सानिया29 जून, 2008 | खेल की दुनिया सिंगल्स में हारीं, डबल्स में जीतीं26 जून, 2008 | खेल की दुनिया सानिया विंबलडन के दूसरे दौर में24 जून, 2008 | खेल की दुनिया हार गई पेस-भूपति की जोड़ी21 जून, 2008 | खेल की दुनिया फ़्रेच ओपन के डबल्स में पेस हारे01 जून, 2008 | खेल की दुनिया ओलंपिक को लेकर पेस-भूपति में ठनी22 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||