BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 21 जून, 2008 को 18:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हार गई पेस-भूपति की जोड़ी
लिएंडर पेस और भूपति
सीधे सेटों में हार गए लिएंडर पेस और भूपति
हॉलैंड के सर्टोख़ेनबोस शहर में हुई ऑर्डिना ओपन एटीपी टेनिस प्रतियोगिता के डबल्स मुक़ाबले में लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी ख़िताब नहीं जीत पाई है.

लंबे समय बाद किसी एटीपी प्रतियोगिता में साथ खेल रहे लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी को फ़ाइनल में ग़ैर वरीयता प्राप्त जोड़ी के हाथों हार का मुँह देखना पड़ा.

क्रोएशिया के मारियो एंचिच और ऑस्ट्रिया के जुर्गन मेल्ज़र की जोड़ी ने उन्हें सीधे सेटों में 7-6 (7-5) और 6-3 से मात दी. फ़ाइनल मैच में पेस और भूपति ने शानदार शुरुआत की.

मैच के 15 मिनट में ही दोनों ने पहले सेट में 4-1 की बढ़त हासिल कर ली थी. उस समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय जोड़ी आसानी से ख़िताब पर क़ब्ज़ा कर लेगी.

निराशा

लेकिन एकाएक मैच पलट गया. पहले सेट के छठे गेम में भी भारतीय जोड़ी को ब्रेक प्वाइंट मिला लेकिन उन्होंने इसका फ़ायदा नहीं उठाया और मैच एकाएक दूसरी दिशा में जाने लगा.

लगातार तीन गेम जीतकर एंचिच और मेल्ज़र की जोड़ी ने 4-4 से बराबरी कर ली. आख़िरकार सेट टाई ब्रेकर में गया और जीत मिली एंचिच और मेल्ज़र को.

पहले सेट की हार से सन्न भारतीय जोड़ी दूसरे सेट में इससे उबर ही नहीं पाई और वे लगातार ग़लतियाँ करने लगे. पेस और भूपति की जोड़ी चार साल के बाद किसी एटीपी प्रतियोगिता में साथ खेल रही थी.

वर्ष 2004 में उन्होंने साथ-साथ टोरंटो में हुई रोजर्स मास्टर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और जीत भी हासिल की थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
फ़्रेच ओपन के डबल्स में पेस हारे
01 जून, 2008 | खेल की दुनिया
डेविस कप में भारत की शानदार जीत
12 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया
'पेस के ख़िलाफ़ बग़ावत का बिगुल'
24 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया
यूएस ओपन में भारतीय उम्मीदें ख़त्म
07 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
पेस और डैम सेमी फ़ाइनल में हारे
19 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया
महेश के साथ चलेगी जोड़ी: सानिया
07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
महेश के साथ अब जोड़ी नहीं: लिएंडर
07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>