|
डेविस कप में भारत की शानदार जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लिएंडर पेस और महेश भूपति ने अपने मतभेदों को दरकिनार करते हुए टेनिस कोर्ट पर शानदार खेल दिखाया और भारत ने जापान पर 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इसके साथ ही भारत ने डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप के प्ले ऑफ़ में जगह बना ली है. तीन साल में पहली बार भारत ने वर्ल्ड ग्रुप के प्ले ऑफ़ में जगह बनाई है. शुक्रवार से शुरू हुए एशिया-ओसिनिया ग्रुप के दूसरे दौर के इस मैच में भारत ने दोनों सिंगल्स मैच जीतकर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. शनिवार को डबल्स मैच में लिएंडर पेस और महेश भूपति की भारत की चर्चित जोड़ी साथ उतरी. दोनों ने जापान के तकाओ सुज़ुकी और सतोषी इवाबुची को 7-6 (7-2), 3-6, 6-4, 6-4 से हराकर 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. रविवार को रिवर्स सिंगल्स मैच खेले जाएँगे हालाँकि ये औपचारिकता ही होगी. जीत वर्ष 1961 से अपने घरेलू मैदान पर भारत की जापान के ख़िलाफ़ ये आठवीं लगातार जीत है. शुक्रवार के सिंगल्स मैच में रोहन बोपन्ना और प्रकाश अमृतराज ने जीत हासिल करके भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई थी.
मैच जीतने के बाद भारतीय डेविस टीम के कप्तान लिएंडर पेस ने कहा, "पिछले कुछ महीनों में जो कुछ हुआ उसके बाद ये जीत काफ़ी संतुष्ट करने वाली थी. जब आप अपने देश के लिए अच्छा करते हैं तो ये काफ़ी अहम होता है. इसके अलावा दूसरी चीज़ें मायने नहीं रखती." पेस और भूपति तीन बार ग्रैंड स्लैम ख़िताब साथ-साथ जीत चुके हैं लेकिन वर्ष 2000 में उनकी जोड़ी टूट गई. उसके बाद से ये दोनों ओलंपिक, डेविस कप और एशियाई खेलों में ही साथ-साथ दिखते हैं. कुछ महीने पहले रोहन बोपन्ना और प्रकाश अमृतराज ने टेनिस एसोसिएशन को पत्र लिखकर मांग की थी कि लिएंडर पेस को कप्तानी से हटाया जाए. महेश भूपति ने भी इसका समर्थन किया था. लेकिन बाद में वे पेस की कप्तानी में खेलने को तैयार हो गए. टेनिस एसोसिएशन ने भी कहा कि ये मामला बीजिंग ओलंपिक के बाद सुलझाया जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें जोकोविच को पुरुष वर्ग का ख़िताब24 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया इवानोविच को पैसिफ़िक लाइफ़ का ख़िताब23 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचीं17 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया भूपित-नॉलेस ने दुबई ओपन जीता09 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया पेस को हटाने पर अड़े महेश भूपति28 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया 'पेस के ख़िलाफ़ बग़ावत का बिगुल'24 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया देश में खेलने से फ़िलहाल तौबा!04 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया सानिया एशिया की नंबर वन खिलाड़ी28 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||