|
पेस को हटाने पर अड़े महेश भूपति | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेनिस में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लिएंडर पेस के ख़िलाफ़ विद्रोह का झंडा बुलंद करने वाले और उनके पुराने जोड़ीदार महेश भूपति ने कहा है कि पेस के कप्तान रहते वे और अन्य खिलाड़ी जापान के ख़िलाफ़ मैच नहीं खेलेंगे. पिछले दिनों रोहन बोपन्ना और प्रकाश अमृतराज ने अखिल भारतीय टेनिस एसोसिएशन को पत्र लिखकर पेस को कप्तान पद से हटाने की मांग की थी. महेश भूपति ने इन खिलाड़ियों का खुल कर समर्थन किया था. अब भूपति का कहना है कि जापान के ख़िलाफ़ डेविस कप का मैच खेलना इस पर निर्भर करता है कि कोई वरिष्ठ खिलाड़ी पेस की जगह कप्तान बनाया जाता है या नहीं. ये पूछे जाने पर कि अगर टेनिस एसोसिएशन ने पेस की कप्तानी बरकरार रखने का फ़ैसला किया तो वे क्या करेंगे, भूपति ने कहा, "हमें इंतज़ार करना पड़ेगा और देखना पड़ेगा. हमने इस मामले पर कड़ा रुख़ अपनाया है. मैं नहीं मानता कि किसी वरिष्ठ खिलाड़ी को कप्तान बनाए बिना हम जापान के ख़िलाफ़ खेलेंगे." आलोचना भूपति ने इस मामले में अखिल भारतीय टेनिस एसोसिएशन की भी खिंचाई की और कहा कि अभी तक किसी ने भी रोहन बोपन्ना और प्रकाश अमृतराज से बात नहीं की है.
उन्होंने कहा कि बोपन्ना और प्रकाश अमृतराज जैसे खिलाड़ी एक वरिष्ठ खिलाड़ी को नॉन प्लेइंग कप्तान (ऐसा कप्तान जो ख़ुद नहीं खेले) के रूप में देखना चाहते हैं और वे इन खिलाड़ियों से सहमत हैं. भूपति ने कहा, "मैं लिएंडर को लंबे समय से जानता हूँ. एक लीडर के रूप में उनमें कई अच्छे गुण हैं. लेकिन सिंगल्स खेलना, डबल्स खेलना और टीम की चिंता करना- ये उनके लिए बहुत ज़्यादा है." उन्होंने कहा कि टीम में नॉन प्लेइंग कप्तान के रहने से खिलाड़ी अपने खेल पर ध्यान देंगे और कप्तान अपनी कप्तानी पर और बाक़ी खिलाड़ी भी यही चाहते हैं. भूपति ने उम्मीद जताई कि जापान जाने से पहले इस मामले का हल निकल आएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खिलाड़ी के रूप में पेस के टीम में रहने पर उन्हें कोई समस्या नहीं है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'पेस के ख़िलाफ़ बग़ावत का बिगुल'24 फ़रवरी, 2008 | खेल की दुनिया महेश के साथ चलेगी जोड़ी: सानिया07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया महेश के साथ अब जोड़ी नहीं: लिएंडर 07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया 'फ़ेडरर टेनिस के सबसे अच्छे खिलाड़ी'05 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया पेस से जोड़ी टूटने का दुख नहीं: भूपति05 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया विंबलडन में पेस ने दिखाया अपना दम04 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया साथ-साथ हैं सानिया और भूपति04 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया 'भारत में पेशेवर टेनिस प्रशिक्षण की कमी'29 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||