BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 04 जुलाई, 2007 को 23:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
साथ-साथ हैं सानिया और भूपति

सानिया मिर्ज़ा और महेश भूपति
सानिया मिर्ज़ा और महेश भूपति की जोड़ी पर लोगों की नज़र है
विंबलडन के नौवें दिन आख़िरकार महेश भूपति को कोर्ट पर उतरने का मौक़ा मिल ही गया. लेकिन उनकी परेशानी साफ़ दिख रही थी. कोर्ट पर शुरू में उन पर दबाव देखा जा सकता था.

वो तो धन्य हो सानिया मिर्ज़ा का, जिन्होंने उनका मनोबल बढ़ाए रखा. हालाँकि बाद में भूपति अपने फ़ॉर्म में आए और अच्छा खेल भी दिखाया.

ग्रैंड स्लैम में पहली बार दोनों साथ खेल रहे हैं. उनसे उम्मीदें भी हैं. इस मैच में दोनों का हौसला बढ़ाने के लिए उनका पूरा परिवार मौजूद था.

वैसे तो सानिया के हर मैच में उनका पूरा परिवार जमा रहता है. लेकिन इस बार महेश भूपति का परिवार भी पूरे मैच के दौरान मौजूद रहा और पूरे पारिवारिक माहौल में दोनों ने निराश भी नहीं किया.

******************************************************************

शहार पीयर या मोनिका सेलेस

भारत का सानिया मिर्ज़ा और शहार पीयर की जोड़ी जब अपना डबल्स मैच खेलने को उतरी तो उन्हें इसका अंदाज़ा नहीं था कि उन्हें पहले सेट में इतनी शर्मनाक हार देखने को मिलेगी.

कोर्ट पर बहुत चिल्ला रहीं थी शहार

पहला सेट 6-0 से हारने के बाद दूसरे सेट में दोनों ने अच्छी वापसी की. लेकिन तालमेल का अभाव साफ़ दिख रहा था. दोनों डबल फ़ॉल्ट कर रही थीं और सर्विस में भी उतनी जान नहीं थी.

लेकिन इन सबके बीच सानिया से ज़्यादा हताश और परेशान दिख रही थी शहार पीयर. उन्होंने कई बार रैकेट उठा कर पटका. यहाँ तक को सही है लेकिन बाद में उन्होंने चिल्लाना शुरू किया.

ख़राब शॉट पर चिल्लाने के अलावा वे शॉट मारने के क्रम में भी चिल्लाने लगीं. वहाँ मौजूद लोगों में से किसी ने फुसफुसा कर कहा- ये तो शहार सेलेस हो गई हैं. आप समझे ना. उस सज्जन ने उनकी तुलना मोनिका सेलेस से की, जो कोर्ट पर बहुत चिल्लाती थी.

******************************************************************

फ़िलहाल वीनस हैं बेहतर

वीनस और सरीना में कौन बेहतर है. ये सवाल कुछ वर्षों पहले पूछा जाता- तो निश्चित रूप से जवाब होता सरीना विलियम्स. हालाँकि ये भी सच है कि एक दौर में वीनस का टेनिस कोर्ट पर राज होता था.

वीनस ने शरापोवा को पराजित किया

इस विंबलडन में जानकारों का आकलन था कि सरीना ख़िताब की प्रबल दावेदार हैं. सरीना को भी अपने आप पर काफ़ी भरोसा था. लेकिन ऐसा हुआ नहीं, जहाँ सरीना हार कर बाहर हो गईं.

वहीं, वीनस अभी जमी हुई हैं और वो भी रूस का मारिया शरापोवा को हराकर. शरापोवा को विंबलडन में दूसरी वरीयता मिली हुई है.

ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि वीनस कहाँ तक जाती हैं. लेकिन फ़िलहाल उन्होंने सरीना को तो पीछे छोड़ ही दिया है.

******************************************************************

पेस की लोकप्रियता

लिएंडर पेस मैदान पर जोश तो दिखाते ही हैं. मैदान के बाहर का व्यवहार भी उन्हें काफ़ी लोकप्रियता दिलाता है. ये अलग बात है कि अगर आपको उनका इंटरव्यू करना है, तो वे आपको बहुत इंतज़ार करवाते हैं.

काफ़ी लोकप्रिय हैं लिएंडर पेस

ख़ैर ये तो अलग बात है. जो बात मायने रखती है वो है लोगों में लिएंडर का क्रेज़. मैच जीतने के बाद लिएंडर जितना समय अपने प्रशंसकों में बिताते हैं- शायद ही कोई खिलाड़ी प्रशंसकों को इतना समय देता है.

प्रशंसकों से मिलना, उन्हें ऑटोग्राफ़ देना, उनके साथ फोटो खिंचवाना- सब कुछ इतना सहज भाव से होता है कि पूछिए मत. कोई हल्ला-गुल्ला नहीं. कोई भाग-दौड़ नहीं.

और तो और कोर्ट पर मौजूद बॉल ब्वॉय, बॉल गर्ल और अंपायरों से जाकर मिलना और उनका हालचाल पूछना- पेस की आदत है. यूँ ही विंबलडन में पेस को इतनी लोकप्रियता नहीं है.

सानिया मिर्ज़ा'बधाई हो सचिन'
सानिया ने वन-डे क्रिकेट में 15 हज़ार रन पूरे होने पर सचिन को बधाई दी.
पेसलिएंडर पेस से बातचीत
लिएंडर पेस का कहना है कि भारतीय टेनिस में पेशेवर प्रशिक्षण की कमी है.
सानिया मिर्ज़ासानिया को नहीं पता
अपने दूसरे दौर के मैच में सानिया मिर्ज़ा को बहुत कुछ पता नहीं चल रहा था.
एंडी रॉडिकविंबलडन डायरी
रॉडिक क्यों बेचैन रहते हैं और हिंगिस के प्रशंसकों की बढ़ती संख्या का राज़ क्या.
एसाम कुरैशीटेनिस में गठजोड़
भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के टेनिस स्टार एसाम क़ुरैशी का उत्साह बढ़ाते हैं.
हेनमैनही-मैन हेनमैन
टिम हेनमैन ने मैराथन मैच में स्पेन के कार्लोस मोया को परास्त किया.
सानिया मिर्ज़ाकौन सानिया..?
विंबलडन में मैच देखने आया कोई भारतीय आपसे ये पूछे तो आप क्या कहेंगे.
इससे जुड़ी ख़बरें
चोटिल सरीना की बेहतरीन जीत
02 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
डबल्स में सानिया का मैच अधूरा रहा
02 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सानिया ने दी सचिन को बधाई
30 जून, 2007 | खेल की दुनिया
डबल्स में पेस और सानिया की जीत
29 जून, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>