|
चोटिल सरीना की बेहतरीन जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विंबलडन के सातवें दिन तो जम कर बारिश होती रही. लेकिन बारिश के बावजूद जो मैच पूरे हुए, उनमें सबसे रोमांचक रहा अमरीका की सरीना विलियम्स और स्लोवाकिया की डेनिएला हंतुकोवा के बीच का मैच. जिसमें आख़िरकार सरीना विलियम्स जीतीं. साथ ही स्पेन के रफ़ाएल नडाल और स्वीडन के रॉबिन सोडरलिंग के बीच चल रहा रोमांचक मैच पूरा नहीं हो पाया है. पहले दो सेट 6-4, 6-4 से जीतने वाले नडाल अगले दोनों सेट 6-7 और 4-6 से हार गए. लेकिन पाँचवें सेट में वे 2-0 से आगे हैं. इसके अलावा दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डिन ने भी अपना मैच जीता और आसानी से जीता. लेकिन बहन सरीना की तरह वीनस विलियम्स का मैच तीन सेट तक गया और आख़िरकार वे जीतने में सफल रहीं. तीसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया की एना इवानोविच भी अपना मैच आराम से जीत गईं तो रूस की येलेना देमेन्तिएवा का विंबलडन में सफ़र ख़त्म हो गया. लेकिन रूस की स्वेतलाना कुज़नेत्सोवा अपना मैच जीतने में सफल रहीं. पुरुषों के वर्ग में साइप्रस के मार्कोस बैगदातिस ने अर्जेंटीना के डेविड नलबैंडियन को प्रतियोगिता से बाहर किया. तो स्वीडन के योनस ब्यौर्कमैन ने ऑस्ट्रेलिया के वेन ऑर्थर्स के ख़िलाफ़ सीधे सेटों में जीत दर्ज की. मैच विंबलडन में सातवीं वरीयता प्राप्त सरीना विलियम्स का मुक़ाबला था स्लोवाकिया की डेनिएला हंतुकोवा से. पहला सेट आराम से 6-2 से जीतने के बाद दूसरे सेट में सरीना बैक फ़ुट पर आ गईं.
दूसरे सेट में जब स्कोर 5-5 था, उसी समय सरीना कोर्ट पर गिर गईं. उनके बाएँ पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. इसके कारण देर तक कोर्ट में ही सरीना अपनी ट्रेनर की मदद लेती रहीं. बाद में बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा. मैच जब शुरू हुआ तो दूसरा सेट टाई ब्रेकर में गया और हंतुकोवा ने दूसरा सेट 7-6 से जीत लिया. लेकिन बारिश के व्यवधान के बीच सरीना को आराम का मौक़ा मिला और उन्हें बेहतर चिकित्सा भी मिली. तीसरे और निर्णायक सेट में तो सरीना ने शानदार खेल दिखाया और सेट 6-2 से जीतकर मैच 6-2, 6-7 और 6-2 से जीत लिया और क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचीं. इससे पहले जस्टिन हेना हार्डिन ने स्विट्ज़रलैंड की पैटी श्निडर को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई. क्वार्टर फ़ाइनल में हेना हार्डिन और सरीना विलियम्स आमने-सामने होंगी. वीनस विलियम्स का मैच भी तीन सेटों में गया लेकिन आख़िरकार उन्होंने जापान की अकीको मोरीगामी को 6-2, 3-6 और 7-5 से जीत हासिल करने में सफलता पाई.
सर्बिया की एना इवानोविच ने फ़्रांस की अर्वेन रेज़ई को सीधे सेटों में6-3, 6-2 से मात दी तो स्वेतलाना कुज़नेत्सोवा और मिशेला क्राइजसेक भी अपने-अपने मैच जीत गईं. लेकिन रूस की येलेना देमेन्तिएवा को पोलैंड की एग्निज़का पास्ज़ेक ने 3-6, 6-2, 6-3 से हरा दिया. पुरुषों के वर्ग में योनस ब्यौर्कमैन ने ऑस्ट्रेलिया के वेन ऑर्थर्स को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 और 6-4 से मात दी. लेकिन अर्जेंटीना के डेविड नलबैंडियन हार गए. उन्हें साइप्रस के मार्कोस बैगदातिस ने 6-2, 7-5, 6-0 से हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया. |
इससे जुड़ी ख़बरें बारिश से फिर प्रभावित हुआ विंबलडन30 जून, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ने दी सचिन को बधाई30 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर जीते, लेकिन मार्टिना हिंगिस हारीं29 जून, 2007 | खेल की दुनिया डबल्स में पेस और सानिया की जीत29 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर, नडाल और शरापोवा तीसरे दौर में28 जून, 2007 | खेल की दुनिया बारिश से प्रभावित रहा तीसरे दिन का खेल27 जून, 2007 | खेल की दुनिया मैराथन मैच में टिम हेनमैन जीते26 जून, 2007 | खेल की दुनिया पहले दिन सभी शीर्ष खिलाड़ी जीते25 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||