|
फ़ेडरर, नडाल और शरापोवा तीसरे दौर में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर विंबलडन के तीसरे दौर में पहुँच गए हैं. तो दूसरे नंबर के खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल भी अपना मैच जीत गए हैं. लेकिन ब्रिटेन के टिम हेनमैन एक बार फिर मैराथन मैच में फँसे लेकिन इस बार पराजित हो गए. इनके अलावा लेटन ह्युइट, निकोलाय डेविडेन्को और नोवाक जोकोविच भी अपना-अपना मैच जीत गए. महिलाओं के वर्ग में रूस की मारिया शरापोवा, अमरीका की वीनस विलियम्स, एमिली मोरेज़्मो, डेनिएला हंतुकोवा, येलेना देमेन्तिएवा और एना इवानोविच अपना-अपना मैच जीत गईं. लेकिन दिनारा साफ़िना और येलेना लिखोत्सेवा अपना मैच हार गईं. दूसरे दौर का मैच तीसरे दिन बारिश के कारण अधूरे रहे मैच को पूरा करते हुए फ़ेडरर ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की.
उन्होंने अर्जेंटीना के हुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 6-2, 7-5, 6-1 से मात दी. तीसरे दिन जब बारिश के कारण मैच रोका गया उस समय फ़ेडरर तीसरे सेट में 2-0 से आगे थे. चौथे दिन आगे खेलते हुए फ़ेडरर ने पोत्रो को सिर्फ़ एक गेम ही जीतने दिया. अब तीसरे दौर में फ़ेडरर का मुक़ाबला मरात साफ़िन से होगा. साफ़िन ने दूसरे दौर में पाकिस्तान के चर्चित खिलाड़ी एसाम उल हक़ क़ुरैशी को हराया. साफ़िन ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की. साफ़िन ने 6-4, 6-2 और 7-6 से जीत हासिल की. क़ुरैशी ने तीसरे सेट में अच्छा खेल दिखाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. तीसरा सेट टाई ब्रेकर में तो गया लेकिन टाई ब्रेकर में साफ़िन जीत गए. बाद में बीबीसी के साथ विशेष बातचीत में क़ुरैशी ने कहा, "साफ़िन वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं. उनके पास काफ़ी अनुभव भी है. मेरे पास कई मौक़े थे. लेकिन साफ़िन ने अपने अनुभव का लाभ उठाया." पुरुषों के अन्य मुक़ाबलों में रफ़ाएल नडाल ने ऑस्ट्रिया के वर्नर एस्चुअर को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 और 6-1 से मात दी. लेकिन ब्रिटेन के टिम हेनमैन स्पेन के फ़ेलिसियानो लोपेज़ से हार गए.
लोपेज़ ने उन्हें 7-6, 7-6, 3-6, 2-6 और 6-1 से हराया. ऑस्ट्रेलिया के लेटन ह्युइट ने सीधे सेटों में जीत हासिल की लेकिन निकोलाय डेविडेन्को को पाँच सेटों में जीत मिली. चौथी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच भी चार सेटों में जीत हासिल कर पाए. महिला वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त रूस का मारिया शरापोवा ने ज़बरदस्त जीत हासिल की. उन्होंने फ़्रांस की सेवरिन ब्रेमंड को सीधे सेटों में 6-0 और 6-3 से हराया. मौजूदा चैम्पियन फ़्रांस की एमिली मोरेज़्मो ने ऑस्ट्रिया की योन म्यूसबर्गर को 6-1, 6-2 से हराया. तो डेनिएला हंतुकोवा ने रूस की येलेना लिखोत्सेवा को 7-5, 7-6 से मात दी. अमरीका की वीनस विलियम्स ने चेक गणराज्य की हाना श्रोमावा को 6-2, 6-2 से हराया. येलेना देमेन्तिएवा ने भी सीधे सेटों में जीत हासिल की. लेकिन रूस की 13वीं वरीयता प्राप्त दिनारा साफ़िना जापान की अकिको मोरीगामी से हार गईं. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर की निगाहें बोर्ग के रिकॉर्ड पर25 जून, 2007 | खेल की दुनिया विंबलडन में सानिया-भूपति की जोड़ी24 जून, 2007 | खेल की दुनिया विंबलडन को लेकर उत्साहित हैं सानिया23 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर और हेना हार्डिन को शीर्ष वरीयता21 जून, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ऑर्डिना कप से बाहर19 जून, 2007 | खेल की दुनिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||