|
मैराथन मैच में टिम हेनमैन जीते | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विंबलडन का दूसरा दिन ब्रिटेन के टिम हेनमैन के संघर्ष का गवाह बना. पहले दिन हेनमैन और स्पेन के कार्लोस मोया के बीच अधूरा मैच दूसरे दिन पूरा हुआ. मैच इतना मज़ेदार, रोमांचक और संघर्षपूर्ण था कि पूछिए मत. आख़िरकार चार घंटे से भी ज़्यादा समय तक चले इस मैच में विजयी रहे टिम हेनमैन. कार्लोस मोया और हेनमैन के बीच टक्कर इतनी तगड़ी थी- इसका अंदाज़ा इसी से लग जाता है कि तीसरे सेट का स्कोर रहा 13-11. हेनमैन ने छह मैच प्वाइंट गँवाए लेकिन उनके सातवें मैच प्वाइंट पर कार्लोस मोया ने डबल फ़ॉल्ट किया और हेनमैन जीत गए. मोया की आँखों में आँसू साफ़ देखे जा सकते थे. हेनमैन के पक्ष में इस रोमांचक मैच का स्कोर रहा- 6-3, 1-6, 5-7, 6-2, 13-11. अन्य मैचों में दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के रफ़ाएल नडाल अपना मैच जीत तो गए लेकिन जीत आसान नहीं रही. अमरीका के मार्डी फ़िश ने उन्हें दूसरे सेट में काफ़ी परेशान किया. लेकिन नडाल ये मैच 6-3, 7-6 और 6-3 से जीत हासिल करने में सफल रहे. पुरुषों के वर्ग में जेम्स ब्लेक ने रूस के इगोर एंड्रिव को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-4 से मात दी. इसके अलावा मरात साफ़िन, इवान ल्यूबिचिच और डेविड नलबैंडियन भी अपना-अपना मैच जीतने में सफल रहे. इनके अलावा निकोलाय डेविडेन्को और मार्कोस बैगदातिस भी अपना मैच जीत गए. पाकिस्तान के एसाम उल हक़ क़ुरैशी ने ब्रिटेन के ली चाइल्ड को सीधे सेटों में हराकर शानदार शुरुआत की. अब उनका मैच मरात साफ़िन से होना है. महिला वर्ग महिलाओं के वर्ग में जहाँ मौजूदा चैम्पियन एमिली मोरेज़्मो ने शानदार शुरुआत की. वहीं अमरीका की वीनस विलियम्स के लिए जीत आसान नहीं रही.
मोरेज़्मो ने जेमी जैक्सन को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दी. लेकिन दूसरी वरीयता प्राप्त रूस की मारिया शरापोवा को अपने पहले दौर का मैच जीतने के लिए काफ़ी परिश्रम करना पड़ा. शरापोवा ने ताईपे की युंग जान चान को 6-1, 7-5 से मात दी. एकबारगी तो ऐसा लगा कि वीनस विलियम्स इस प्रतियोगिता से पहले ही दौर में बाहर हो जाएँगी. लेकिन पहला सेट हारने के बाद उन्होंने अगले दो सेट जीतकर मैच जीत लिया. उन्होंने एला कुर्दीवत्सेवा को 2-6, 6-3, 7-5 से मात दी. 19 वर्षीय कुर्दीवत्सोवा तो तीसरे और निर्णायक सेट में 3-1 से आगे थी. लेकिन वीनस का अनुभव काम आया और वो 7-5 से जीत हासिल करने में सफल रहीं. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर की निगाहें बोर्ग के रिकॉर्ड पर25 जून, 2007 | खेल की दुनिया विंबलडन में सानिया-भूपति की जोड़ी24 जून, 2007 | खेल की दुनिया विंबलडन को लेकर उत्साहित हैं सानिया23 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर और हेना हार्डिन को शीर्ष वरीयता21 जून, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ऑर्डिना कप से बाहर19 जून, 2007 | खेल की दुनिया नडाल की हैट्रिक, फ़ेडरर फिर पराजित10 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||