BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 06 मई, 2007 को 14:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गुडबॉय टेनिस..कहा क्लाइस्टर्स ने
किम क्लाइस्टर्स
किम क्लाइस्टर्स नंबर वन खिलाड़ी रह चुकी हैं
पूर्व नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स ने टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की है. 23 वर्षीय क्लाइस्टर्स ने पहले ये घोषणा की थी कि वे इस सत्र की समाप्ति पर टेनिस से संन्यास लेंगी.

लेकिन चोट से लगातार परेशान किम क्लाइस्टर्स ने कहा है कि वे तुरंत टेनिस को अलविदा कह रही हैं. किम क्लाइस्टर्स ने वर्ष 2005 में यूएस ओपन का ख़िताब जीता था. दो बार वे फ़्रेंच ओपन में उप विजेता रही हैं और एक बार ऑस्ट्रेलियन ओपन की.

विंबलनड में उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा लेकिन वे दो बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के सेमी फ़ाइनल तक पहुँची.

अपने संन्यास के बारे में किम क्लाइस्टर्स ने अपनी वेब डायरी में लिखा है- मेरा सफ़र बहुत अच्छा रहा है लेकिन अब इसे छोड़ने का समय आ गया है.

चोट से बढ़ी परेशानी

क्लाइस्टर्स ने अपना आख़िरी डब्लूटीए ख़िताब इस साल जनवरी में सिडनी में जीता था. लेकिन इस सप्ताह वे वॉरसा में चल रहे जे एंड एस कप के दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गई.

किम क्लाइस्टर्स का भी मानना है कि हर अच्छी चीज़ का अंत तो होता ही है. उन्होंने स्वीकार किया कि लगातार चोटों से वे परेशान रही हैं और अब उनके लिए खेल जारी रखना मुश्किल होता जा रहा था.

किम क्लाइस्टर्स और ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार लेटन ह्यूइट की एक बार सगाई भी हो गई थी लेकिन बाद में सगाई टूट गई.

अब क्लाइस्टर्स इस जुलाई में अमरीकी बॉस्केटबॉल खिलाड़ी ब्रायन लिंच के साथ शादी कर रही हैं. क्लाइस्टर्स ने पहले घोषणा की थी कि वे कम खेलेंगी लेकिन टेनिस खेलना जारी रखेंगी.

लेकिन अब उनका कहना है- मैं अभी भी टेनिस खेलना चाहती हूँ लेकिन चोट के कारण मेरा काम मुश्किल हो गया है.

उन्होंने कहा कि पिछले साल उन्होंने ट्रेनर के साथ काफ़ी मेहनत की थी लेकिन कोई ख़ास फ़ायदा नहीं हो पाया.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>