|
पहले दिन सभी शीर्ष खिलाड़ी जीते | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और ख़िताब के तगड़े दावेदार स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर विंबलडन टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दौर में पहुँच गए हैं. फ़ेडरर के लिए इस साल का विंबलडन इसलिए भी ख़ास है क्योंकि अगर वे ख़िताब जीत जाते हैं तो लगातार पाँच ख़िताब जीतने के ब्योर्न बोर्ग के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. अमरीका के एंडी रॉडिक भी दूसरे दौर में पहुँच गए हैं. लेकिन ब्रिटेन के टिम हेनमैन और स्पेन के कार्लोस मोया के बीच चल रहा संघर्षपूर्ण मैच पूरा नहीं हो पाया है. वहीं महिलाओं के वर्ग में स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस को जीत के लिए थोड़ा पसीना बहाना पड़ा. वैसे शीर्ष वरीयता प्राप्त जस्टिन हेना हार्डिन और अमरीका की सरीना विलियम्स भी अपना-अपना मैच जीत गईं. विंबलडन के पहले दिन बारिश के कारण शुरुआत देर से हुई. लेकिन जब मौसम ठीक हुआ तो लगातार पाँचवीं बार ख़िताब के लिए मैदान में उतरे रोजर फ़ेडरर ने अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के प्रति कोई नरमी नहीं दिखाई. उन्होंने रूस के ग़ैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी तिमूराज़ गबाश्विली को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 और 6-4 से मात दी. पूरे मैच में फ़ेडरर ने नियंत्रण बनाए रखा और गबाश्विली को हावी नहीं होने दिया. संघर्ष दूसरी ओर तीसरी वरीयता प्राप्त अमरीका के एंडी रॉडिक ने मैच जीता तो सीधे सेटों में. लेकिन उनकी जीत उतनी आसान नहीं रही. अपने हमवतन जस्टिन गिमेलस्टॉब के ख़िलाफ़ उन्होंने पहले सेट में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन दूसरे और तीसरे सेट में गिमेलस्टॉब ने रॉडिक को काफ़ी परेशान किया. दूसरा सेट रॉडिक 7-5 से जीते तो तीसरा सेट टाई ब्रेकर में गया. मैच के बाद रॉडिक ने भी माना कि जीत आसान नहीं थी. लेकिन ब्रिटेन के टिम हेनमैन और स्पेन के कार्लोस मोया के बीच सबसे रोमांचक रहा. अभी भी इस मैच का नतीजा नहीं निकल पाया है. अब बचा हुआ मैच मंगलवार को होगा. जब मैच रोका गया उस समय पाँचवाँ और निर्णायक सेट चल रहा था और पाँचवें सेट में स्कोर था 5-5. हेनमैन ने पहला सेट 6-3 से जीतकर शानदार शुरुआत की लेकिन उनकी उम्मीदों पर उस समय पानी फिरता नज़र आया जब अगले दोनों सेट मोया जीत गए. मोया ने दूसरा सेट 6-1 से और तीसरा सेट 7-5 से जीता. लेकिन घरेलू दर्शकों की तालियों के बीच चौथा सेट 6-2 से जीतकर हेनमैन ने शानदार वापसी की. पाँचवें सेट में दोनों खिलाड़ी अपना दमख़म दिखा रहे थे और कोई किसी से हार नहीं मान रहा था. महिला वर्ग महिलाओं के वर्ग में पहले दिन बड़ा उलटफेर होते-होते बचा. स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस ब्रिटेन की युवा खिलाड़ी नओमी कैवाडे से पहला सेट हार गईं. लगा जैसे हिंगिस पहले ही दौर में बाहर हो जाएँगी.
लेकिन उन्होंने मैच में शानदार वापसी की. उन्होंने दूसरा सेट 7-5 से जीता और तीसरे सेट में कैवाडे की कुछ नहीं चलने दी. 6-0 से सेट जीतकर उन्होंने दूसरे दौर में प्रवेश किया. शीर्ष वरीयता प्राप्त जस्टिन हेना हार्डिन के लिए पहले दौर का मैच आसान रहा. उन्होंने क्वालीफ़ायर अर्जेंटीना की जॉर्जलीना क्रेवेरो को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से मात दी. उधर अमरीका की सरीना विलयम्स दूसरे दौर में पहुँच तो गई लेकिन उन्होंने उस स्तर का टेनिस नहीं दिखाया जैसे कि उनसे उम्मीद की जाती है. उन्होंने स्पेन की लॉर्डेस डोमिनक्वेज़ लीनो को सीधे सेटों में 7-5, 6-0 से हराया. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर की निगाहें बोर्ग के रिकॉर्ड पर25 जून, 2007 | खेल की दुनिया विंबलडन में सानिया-भूपति की जोड़ी24 जून, 2007 | खेल की दुनिया विंबलडन को लेकर उत्साहित हैं सानिया23 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर और हेना हार्डिन को शीर्ष वरीयता21 जून, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ऑर्डिना कप से बाहर19 जून, 2007 | खेल की दुनिया नडाल की हैट्रिक, फ़ेडरर फिर पराजित10 जून, 2007 | खेल की दुनिया सेमी फ़ाइनल में हारे भूपति-स्टिएपानेक07 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़्रेंच ओपन से बाहर हुईं सानिया मिर्ज़ा31 मई, 2007 | खेल की दुनिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||