|
सेमी फ़ाइनल में हारे भूपति-स्टिएपानेक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के महेश भूपति और चेक गणराज्य के रादेक स्टिएपानेक की जोड़ी फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता से बाहर हो गई है. सेमी फ़ाइनल में वे हार गए. सेमी फ़ाइनल में उन्हें बहामा के मार्क नोएल्स और कनाडा के डेनिएल नेस्टर की जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-3 और 6-4 से मात दी. भूपति और स्टिएपानेक की जोड़ी ने क्वार्टर फ़ाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन सेमी फ़ाइनल में वे चूक गए. क्वार्टर फ़ाइनल में भूपति और रादेक स्टिएपानेक की जोड़ी ने दूसरी वरीयता प्राप्त योनस ब्योर्कमैन और मैक्स मिर्नी की जोड़ी को 3-6, 6-1, 7-6 (8-6) हराया था. इसलिए सेमी फ़ाइनल में उनसे काफ़ी उम्मीदें थी. लेकिन नोएल्स और नेस्टर की जोड़ी उन पर भारी पड़ी. पहला सेट नोएल्स और नेस्टर ने 6-3 से जीता. दूसरे सेट में भूपति और स्टिएपानेक ने मेहनत की और मैच में वापसी की कोशिश भी की लेकिन नाकाम रहे. फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता में भारत के ही एक अन्य खिलाड़ी लिएंडर पेस की चुनौती तब ख़त्म हो गई जब लिएंडर पेस मिश्रित युगल के क्वार्टर फ़ाइनल में हार गए. अमरीका की अपनी महिला जोड़ीदार मेगान शॉगनेसी के साथ खेलते हुए पेस सुन टियानटिन और जूलियन नोएल्स की जोड़ी के हाथों अपना मैच 6-4, 4-6, 7-10 से गँवा बैठे. पुरुष युगल मुक़ाबलों में पेस की चुनौती पहले ही ख़त्म हो चुकी है. अब पेस प्रतियोगिता से पूरी तरह बाहर हो गए है. | इससे जुड़ी ख़बरें फिर जोड़ी टूट गई पेस-भूपति की14 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया देश के लिए नहीं खेलेंगे महेश भूपति03 अक्तूबर, 2006 | खेल की दुनिया महेश भूपति और पेस ने किया निराश06 सितंबर, 2005 | खेल की दुनिया भूपति और पेस ने अपने-अपने मैच जीते04 सितंबर, 2005 | खेल की दुनिया पेस-भूपति की हार, काँस्य पदक खोया21 अगस्त, 2004 | खेल की दुनिया भूपति - वुडब्रिज ने जीता पहला खिताब15 जनवरी, 2005 | खेल की दुनिया भूपति-पीयर्स जोड़ी की ख़िताबी जीत03 जुलाई, 2005 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति की जोड़ी एक साथ उतरेगी04 फ़रवरी, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||