|
भूपति और पेस ने अपने-अपने मैच जीते | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के महेश भूपति ने पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले में और लिएंडर पेस ने मिक्स्ड डबल्स में जीत दर्ज करते हुए तीसरे दौर में जगह बना ली है. महेश भूपति और चेक गणराज्य के मार्टिन डैम की जोड़ी ने दूसरे दौर के मैच में मारियो एंचिच और इवान लुबिचिच की क्रोएशियाई जोड़ी को एक संघर्षपूर्ण मैच में मात दी. सातवीं वरीयता प्राप्त भूपति और डैम की जोड़ी ने शुरुआत तो अच्छी की. लेकिन पहला सेट टाई ब्रेकर तक गया. अपनी सर्विस के लिए मशहूर दोनों खिलाड़ियों ने टाई ब्रेकर में इसका लाभ उठाया और जीत दर्ज करते हुए पहले सेट 7-6 से अपने पक्ष में किया. लेकिन दूसरे सेट में अनुभवी क्रोएशियाई जोड़ी ने शानदार वापसी को और दूसरे सेट में भूपति और डैम को निरुत्तर कर दिया. शानदार प्रदर्शन दूसरा सेट एंचिच और लुबिचिच ने 6-3 से जीता. तीसरा और निर्णायक सेट भी टाई ब्रेकर में गया और टाई ब्रेकर में भी ज़बरदस्त टक्कर हुई लेकिन विजय मिली भूपति और डैम की जोड़ी को.
इस तरह भूपति और डैम की जोड़ी ने क्रोएशियाई जोड़ी को 7-6, 3-6, 7-6 से मात दी. दूसरी ओर पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले के पहले ही दौर में बाहर हो चुके लिएंडर पेस ने मिक्स्ड डबल्स में अपनी जोड़ीदार महान मार्टिन नवरातिलोवा के साथ शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. मिक्स्ड डबल्स में सातवीं वरीयता प्राप्त पेस और नवरातिलोवा की जोड़ी ने दूसरे दौर में सीधे सेटों में जीत हासिल की. दूसरे दौर में पेस और नवरातिलोवा के सामने थी स्पेन की वर्जीनिया रुआनो पास्कल और ऑस्ट्रेलिया के स्टीफेन हास की जोड़ी. पहला सेट पेस और नवरातिलोवा की जोड़ी ने 6-4 से जीता. दूसरे सेट में तो पेस और नवरातिलोवा ने अपने विरोधी खिलाड़ियों को मौक़ा ही नहीं दिया. पेस और नवरातिलोवा ने पास्कल और हास की जोड़ी को दूसरे सेट में 6-1 से हराकर मैच 6-4, 6-1 से जीत लिया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||