|
नडाल की हैट्रिक, फ़ेडरर फिर पराजित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर का फ़्रेंच ओपन जीतने का सपना फिर टूटा और लगातार तीसरी बार स्पेन के रफ़ाएल नडाल बने फ़्रेंच ओपन चैम्पियन. रविवार को फ़ाइनल मैच में नडाल ने फ़ेडरर को चार सेटों के मैच में 6-3, 4-6, 6-3, 6-4 से हराया. ब्योर्न बोर्ग के बाद लगातार तीसरी बार फ़्रेंच ओपन चैम्पियन बनने वाले नडाल पहले खिलाड़ी बने. बोर्ग ने वर्ष 1980 में यह रिकॉर्ड बनाया था. एक ओर जहाँ नडाल ने इस रिकॉर्ड की बराबरी की दूसरी ओर अभी तक फ़्रेंच ओपन का ख़िताब नहीं जीत पाए फ़ेडरर एक बार क्ले कोर्ट पर नाकाम रहे. फ़्रेंच ओपन का ख़िताब जीतने का फ़ेडरर का सपना तोड़ा क्ले कोर्ट के बादशाह रफ़ाएल नडाल ने. वर्ष 2005 के सेमी फ़ाइनल में नडाल ने फ़ेडरर को हराया था. जबकि पिछले साल फ़ाइनल में नडाल ने फ़ेडरर को धूल चटाई थी. इस बार भी फ़ाइनल में टेनिस की दुनिया के दो दिग्गज आमने-सामने थे लेकिन नतीजा वही रहा यानी नडाल की जीत हुई. शानदार खेल पहले सेट में फ़ेडरर को नडाल की सर्विस तोड़ना का दो-दो बार मौक़ा मिला लेकिन वे नाकाम रहे. 3-3 तक स्कोर बराबर रहा लेकिन इसके बाद नडाल उन पर हावी हो गए.
नडाल ने एक के बाद एक आक्रमक शॉट लगाए और फ़ेडरर बस देखते रहे. नडाल ने पहला सेट 6-3 से जीता. दूसरे सेट में फ़ेडरर थोड़ा अनुशासित दिखे तो नडाल थोड़े सुस्त. फ़ेडरर ने इसका फ़ायदा उठाया और दूसरा सेट 6-4 से अपने नाम किया. हालाँकि इस जीत में भी उनका वो चेहरा नहीं दिखा जिसके लिए वे टेनिस की दुनिया में जाने जाते हैं. तीसरे सेट में जैसे नडाल जागे और ऐसे जागे की फ़ेडरर का सपना हवा होता नज़र आने लगा. तीसरे सेट में नडाल 6-3 से जीते. इस सेट में तो फ़ेडरर ने जैसे अपने हथियार डाल दिए. फ़ेडरर ब्रेक प्वाइंट गँवा रहे थे, शॉट उनके ग़लत लग रहे थे जबकि नडाल पूरे फ़ॉर्म में थे. नडाल ने चौथे सेट को निर्णायक सेट बनाने की ठान ली थी. हुआ भी यही और नडाल ने 6-4 से जीत हासिल करके लगातार तीसरी बार फ्रेंच ओपन के ख़िताब पर क़ब्ज़ा किया और एक बार नम आँखों से विदा हुए रोजर फ़ेडरर. | इससे जुड़ी ख़बरें इवानोविच और हेना-हार्डिन फ़ाइनल में07 जून, 2007 | खेल की दुनिया सेमी फ़ाइनल में हारे भूपति-स्टिएपानेक07 जून, 2007 | खेल की दुनिया नडाल ने मोया को धूल चटाई06 जून, 2007 | खेल की दुनिया नडाल भी क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचे04 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर क्वार्टर फ़ाइनल में, सानिया हारीं03 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़्रेंच ओपन में भूपति जीते, पेस हारे02 जून, 2007 | खेल की दुनिया भूपति-स्टिएपानेक की जोड़ी दूसरे दौर में01 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़्रेंच ओपन से बाहर हुईं सानिया मिर्ज़ा31 मई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||