|
फ़ेडरर क्वार्टर फ़ाइनल में, सानिया हारीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पहली वरीयता प्राप्त रॉजर फ़ेडरर ने फ़्रेंच ओपन में चौथे दौर का अपना मैच जीत लिया है जबकि भारत की सानिया मिर्ज़ा मिक्स्ड डबल्स में भी अपना मुक़ाबला हार गईं. रॉजर फ़ेडरर ने चौथे दौर में रूस के मिखाइल यूज़नी को 7-6(7-3),6-4,6-4 से मात दी. इसके साथ ही उन्होंने ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं में सीधे सेटों में लगातार 11 बार जीतने के जॉन मैकेनरो के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अब फ़ेडरर का मुकाबला नौवीं वरीयता प्राप्त स्पेन के टॉमी रोब्रेडो से होगा जिन्होंने चौथे दौर में इटली के फ़िलिप्पो वोलांद्री को हराया. सरीना-जस्टिन का मुकाबला वहीं महिलाओं के वर्ग में क्वार्टर फ़ाइनल में वर्तमान चैम्पियन जस्टिन हेना अमरीका की सरीना विलियम्स से भिड़ेंगीं. जस्टिन हेना हार्डिन ने सीधे सेटों में ऑस्ट्रिया की साईबिली बैमर को 6-2,6-4 से हराया. जबकि सरीना ने दसवीं वरियता प्राप्त दिनारा सफ़िना को शिकस्त दी. ये मैच 6-2,6-3 से जीतकर सरीना ने पाँचवीं बार फ़्रेंच ओपन का आख़िरी आठ में जगह बनाई. उन्हें मैच जीतने में केवल 77 मिनट लगे. वर्ष 2003 के बाद से फ़्रेंच ओपन में जस्टिन हेनिन और सरीना का मुक़ाबला नहीं हुआ है. 2003 के सेमीफ़ाइनल मुकाबले में बेल्जियम की जस्टिन ने सरीना को हरा दिया था हालांकि ये मैच विवादित रहा था. उधर रूस की स्वेतलाना कुज़नेत्सोवा भी आख़िरी आठ में पहुँच गई हैं. उन्होंने इसराइल की शहार पीर को 6-4,6-3 से मात दी और अब उनका मुकाबला सर्बिया की एना इवानोविच से होगा. उधर बेल्जियम की येलेना जानकोविच भी क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गई हैं. उन्होंने फ़्रांस की मारियॉन बार्तोली को आसानी से 6-1,6-1 से हरा दिया. मारियॉन पीठ के दर्द से जूझ रही थीं. येलेना के मुकाबला अब चेक गणराज्य की निकोल वाइदिसोवा से होगा. निकोल पिछले बार सेमीफ़ाइनल में पहुँची थीं. फ़्रांस की खिलाड़ी मारियॉन की हार का मतलब है कि 1999 के बाद से पहली बार महिलाओं या पुरुषों के क्वार्टर फ़ाइनल में कोई फ़्रांसीसी खिलाड़ी नहीं होगा. उधर महिलाओं के एकल और डबल्स मुकाबले में हारने के बाद मिश्रित डबल्स मुकाबले में भी सानिया को हार का मुँह देखना पडा है. सानिया और फ़्रांस के उनके जोड़ीदार फ्रेबराइस अपना मैच स्लोवानिया का काटरिना और सर्बिया के नेनाद से 6-2,7-6(1) से हार गईं. भारत के लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार मार्टिन डैम की जोड़ी पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़्रेंच ओपन में भूपति जीते, पेस हारे02 जून, 2007 | खेल फ़्रेंच ओपन से बाहर हुईं सानिया मिर्ज़ा31 मई, 2007 | खेल पेस-डैम की जोड़ी दूसरे दौर में पहुँची31 मई, 2007 | खेल फ़्रेंच ओपन का पहला मैच जीतीं सानिया30 मई, 2007 | खेल फ़ेडरर अगले दौर में, पेत्रोवा हारीं29 मई, 2007 | खेल इस्तांबुल कप में हारी सानिया26 मई, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||