|
फ़्रेंच ओपन में भूपति जीते, पेस हारे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रेंच ओपन टेनिस में शनिवार का दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा. पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले में जहाँ महेश भूपति और रादेक स्टिएपानेक की जोड़ी तीसरे दौर में पहुँच गई वहीं लिएंडर पेस और मार्टिन डैम की जोड़ी प्रतियोगिता से बाहर हो गई. तीसरी वरीयता प्राप्त लिएंडर पेस और मार्टिन डैम को जर्मनी के माइकल कोलमन और रेनर श्यूटलर की जोड़ी ने 6-3, 1-6, पिछले साल के अमरीकी ओपन विजेता पेस और डैम ने पहला सेट हारने के बाद मैच में वापसी की अच्छी कोशिश की. उनकी ये कोशिश सफल भी रही. दूसरे सेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने 6-1 से जीत भी हासिल की. लेकिन तीसरे सेट में कोलमन और श्यूटलर की जोड़ी एक बार फिर उन पर भारी पड़ी. भूपति जीते कोलमन और श्यूटलर ने तीसरे सेट में 6-3 से जीत हासिल करने के साथ ही पेस और मार्टिन डैम को फ़्रेंच ओपन टेनिस से बाहर कर दिया.
लेकिन महेश भूपति और रादेक स्टिएपानेक की जोड़ी ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया. उन्होंने स्पेन के गिलेर्मो गार्सिया लोपेज़ और फ़िलिपो वोलैंद्री की जोड़ी को सीधे सेटों में मात दी. भूपति और स्टिएपानेक की जोड़ी ने शुरू से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी. पहला सेट उन्होंने 6-1 से जीता. दूसरे सेट में दोनों थोड़े धीमे हुए लेकिन इतने नहीं कि स्पैनिश जोड़ी को हावी होने देते. दूसरे सेट में 6-3 से जीत हासिल कर भूपति और स्टिएपानेक ने तीसरे दौर में जगह बना ली. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़्रेंच ओपन से बाहर हुईं सानिया मिर्ज़ा31 मई, 2007 | खेल पेस-डैम की जोड़ी दूसरे दौर में पहुँची31 मई, 2007 | खेल फ़्रेंच ओपन का पहला मैच जीतीं सानिया30 मई, 2007 | खेल फ़ेडरर अगले दौर में, पेत्रोवा हारीं29 मई, 2007 | खेल इस्तांबुल कप में हारी सानिया26 मई, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||