|
फ़्रेंच ओपन का पहला मैच जीतीं सानिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने फ़्रेंच ओपन में अपना पहला मैच जीतकर अभियान की शुरुआत पुरज़ोर तरीके से की है. सानिया ने इटली की अल्बर्टा ब्रियांटी को 6-1,6-1 से हराया. हालांकि सानिया तीन बार फ़्रेंच ओपन में खेल चुकी हैं लेकिन पहली बार उन्हें इस प्रतियोगिता में जीत नसीब हुई है. मैच शुरु से ही बिल्कुल एक तरफ़ा रहा और सानिया ने कभी अल्बर्टा को हावी होने ही नहीं दिया. सानिया ने मैच जीतने में एक घंटे से भी कम समय लिया और केवल 52 मिनट में मैच अपने नाम कर लिया. पहला सेट सानिया ने 6-1 से आसानी से जीत लिया और दूसरे सेट में भी अल्बर्टा को सानिया ने कोई मौका नहीं दिया. दूसरा सेट भी सानिया ने 6-1 से जीता. मैच के दौरान सानिया ने अपने दाएँ घुटने पर पट्टी बाँध रखी थी. दो महीने पहले क़तर में उनके घुटने में चोट लग गई थी और उन्हें खेल से बाहर रहना पड़ा था. अगले दौर में सानिया का मुकाबला सातवीं वरियता प्राप्त एना इवानोविच से होगा. फ़्रेंच ओपन के दौरान सानिया स्पेन के कोच गेब्रिएल उर्पी के मार्गदर्शन में खेल रही हैं. गेब्रिएल उर्पी पूर्व फ़्रेंच चैंपियन सांचेज़ विकारियो के कोच रह चुके हैं. पुरुषों के डबल्स मुकाबलों में लिएंडर पेस अपने जोड़ीदार मार्टिन डेम के साथ खेल रहे हैं. इस बीच किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में सानिया मिर्ज़ा और महेश भूपति की जोड़ी को मैदान पर देखने के लिए लोगों को अभी इंतज़ार करना होगा. दोनों खिलाड़ियों की संयुक्त डबल्स रैंकिंग इतनी नहीं है कि वे मेन ड्रॉ में जगह बना पाएँ. सानिया की डबल्स रैंकिंग 37 है और भूपति की 23. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर अगले दौर में, पेत्रोवा हारीं29 मई, 2007 | खेल नडाल के विजय रथ को फ़ेडरर ने थामा21 मई, 2007 | खेल फ़ेडरर का सपना टूटा, नडाल फिर चैम्पियन11 जून, 2006 | खेल सानिया ने मोरक्को डबल्स ख़िताब जीता19 मई, 2007 | खेल सानिया मोरक्को ओपन के सेमीफ़ाइनल में18 मई, 2007 | खेल एकल मुक़ाबले से बाहर हुईं सानिया15 मई, 2007 | खेल सानिया की कोर्ट पर ज़ोरदार वापसी15 मई, 2007 | खेल सानिया प्रतियोगिता से बाहर हुईं17 फ़रवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||