|
पेस-डैम की जोड़ी दूसरे दौर में पहुँची | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के मार्टिन डैम की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी फ़्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गई है. पहले दौर के कड़े मुक़ाबले में पेस और डैम की जोड़ी ने फ़्रांस के जेरेमी चार्डी और जोनाथन इसेरिक की जोड़ी को हराया. फ्रांस के होने के कारण मैच के दौरान चार्डी और इसेरिक को पुरज़ोर समर्थन मिला लेकिन पेस और डैम ने काफी मेहनत के बाद जीत दर्ज़ की. दोनों सेट टाई ब्रेकर में गए और आखिरकार पेस-डैम ने 7-6(4), 7-6(2) से जीत दर्ज की. तीसरी वरीयता प्राप्त होने के बाद पेस-डैम के खेल में कोई ख़ास बात नहीं दिखी और दोनों ख़िलाड़ियों ने कई मौक़े गँवाए. पूरे मैच में उन्हें दस ब्रेक प्वाइंट मिले लेकिन केवल वो एक प्वाइंट को ही पूरे अंकों में बदल पाए. पेस और डैम का अगला मुक़ाबला माइकल कोलमैन-रेनर श्यूटलर और तेमुराज़ गाबसविले- निकोलस मासू के बीच जीतने वाली जोड़ी के साथ होना है. उधर पहले दौर में आसानी से जीतने वाली सानिया मिर्ज़ा का मुकाबला सर्बिया की एना इवानोविच से होना है. सानिया को आज ही अपना डबल मुक़ाबला भी खेलना है. सानिया ने चेक गणराज्य की इवा बिरनरोवा के साथ जोड़ी बनाई है जिन्हें पहला मैच शीर्ष वरीयता प्राप्त लीजा रेमंड औ सामंथा स्टोसुर के साथ मैच खेलना है. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़्रेंच ओपन का पहला मैच जीतीं सानिया30 मई, 2007 | खेल फ़ेडरर अगले दौर में, पेत्रोवा हारीं29 मई, 2007 | खेल इस्तांबुल कप में हारी सानिया26 मई, 2007 | खेल नडाल के विजय रथ को फ़ेडरर ने थामा21 मई, 2007 | खेल सानिया ने मोरक्को डबल्स ख़िताब जीता19 मई, 2007 | खेल सानिया मोरक्को ओपन के सेमीफ़ाइनल में18 मई, 2007 | खेल गुडबॉय टेनिस..कहा क्लाइस्टर्स ने06 मई, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||