BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 31 मई, 2007 को 09:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पेस-डैम की जोड़ी दूसरे दौर में पहुँची
पेस-डैम
पेस और डैम की जोड़ी पहले कुछ टूर्नामेंट जीत चुकी है
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के मार्टिन डैम की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी फ़्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गई है.

पहले दौर के कड़े मुक़ाबले में पेस और डैम की जोड़ी ने फ़्रांस के जेरेमी चार्डी और जोनाथन इसेरिक की जोड़ी को हराया.

फ्रांस के होने के कारण मैच के दौरान चार्डी और इसेरिक को पुरज़ोर समर्थन मिला लेकिन पेस और डैम ने काफी मेहनत के बाद जीत दर्ज़ की.

दोनों सेट टाई ब्रेकर में गए और आखिरकार पेस-डैम ने 7-6(4), 7-6(2) से जीत दर्ज की.

तीसरी वरीयता प्राप्त होने के बाद पेस-डैम के खेल में कोई ख़ास बात नहीं दिखी और दोनों ख़िलाड़ियों ने कई मौक़े गँवाए.

पूरे मैच में उन्हें दस ब्रेक प्वाइंट मिले लेकिन केवल वो एक प्वाइंट को ही पूरे अंकों में बदल पाए.

पेस और डैम का अगला मुक़ाबला माइकल कोलमैन-रेनर श्यूटलर और तेमुराज़ गाबसविले- निकोलस मासू के बीच जीतने वाली जोड़ी के साथ होना है.

उधर पहले दौर में आसानी से जीतने वाली सानिया मिर्ज़ा का मुकाबला सर्बिया की एना इवानोविच से होना है.

सानिया को आज ही अपना डबल मुक़ाबला भी खेलना है. सानिया ने चेक गणराज्य की इवा बिरनरोवा के साथ जोड़ी बनाई है जिन्हें पहला मैच शीर्ष वरीयता प्राप्त लीजा रेमंड औ सामंथा स्टोसुर के साथ मैच खेलना है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>