|
इस्तांबुल कप में हारी सानिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा और उनकी जोड़ीदार चान युंग-जान इस्तांबुल कप के डबल्स फ़ाइनल में 1-6,3-6 से हार गई हैं. सानिया और चान युंग-जान को पोलैंड की अगलिएज़का और उरसज़ूला ने हराया. अगर सानिया ये मैच जीत जातीं तो ये उनका लगातार दूसरा डब्लयूटीए डबल्स ख़िताब होता. मैच के पहले सेट में सानिया और चीनी जोड़दार केवल एक गेम जीत पाई और पोलैंड की जोड़ी ने सेट 6-1 से जीत लिया. दूसरे सेट में सानिया और चेन ने मैच में वापसी की कोशिश की लेकिन कुछ ख़ास कामयाबी नहीं मिली. पोलिश जोड़ी ने अपने प्रतिद्वंद्धियों को दूसरे सेट में छठवी और आठवीं गेम में तोड़ा और सेट 6-3 से जीत लिया. पिछले हफ़्ते ही सानिया ने अमरीका की वानिया किंग के साथ मिलकर मोरक्को ओपन का डबल्स खिताब जीता था. चोटिल होने के बाद सानिया ने पिछले हफ़्ते करीब ढाई महीने कोर्ट पर वापसी की है. फ़्रेंच ओपन सानिया के लिए बड़ी चुनौती अब रविवार को शुरु होने वाला फ़्रेंच ओपन होगा. फ़्रेंच ओपन में उनका मुकाबला इटली की अल्बर्टा ब्रियांटी से होगा. पिछले साल डब्लूटीए टूयर में सानिया और अल्बर्टा था का मुकाबला हुआ जिसमें सानिया को हार का मुँह देखना पड़ा था. अगर सानिया ये मैच जीतती हैं तो उनका मुकाबला सातवीं वरियता प्राप्त एना इवानोविच से होगा. फ़्रेंच ओपन के दौरान सानिया स्पेन के कोच गेब्रिएल उर्पी के मार्गदर्शन में खेलेंगी. गेब्रिएल उर्पी पूर्व फ़्रेंच चैंपियन इस बीच किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में सानिया मिर्ज़ा और महेश भूपति की जोड़ी को मैदान पर देखने के लिए लोगों को अभी इंतज़ार करना होगा. दोनों खिलाड़ियों की संयुक्त डबल्स रैंकिंग इतनी नहीं है कि वे मेन ड्रॉ में जगह बना पाएँ. सानिया की डबल्स रैंकिंग 37 है और भूपति की 23. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया ने मोरक्को डबल्स ख़िताब जीता19 मई, 2007 | खेल सानिया मोरक्को ओपन के सेमीफ़ाइनल में18 मई, 2007 | खेल एकल मुक़ाबले से बाहर हुईं सानिया15 मई, 2007 | खेल सानिया की कोर्ट पर ज़ोरदार वापसी15 मई, 2007 | खेल सानिया प्रतियोगिता से बाहर हुईं17 फ़रवरी, 2007 | खेल सेमी फ़ाइनल में हारीं सानिया मिर्ज़ा10 फ़रवरी, 2007 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर18 जनवरी, 2007 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में16 जनवरी, 2007 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||