BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 07 जून, 2007 को 16:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इवानोविच और हेना-हार्डिन फ़ाइनल में
एना इवानोविच
एना इवानोविच ने शरापोवा का सपना तोड़ा
इस साल फ़्रेंच ओपन में महिलाओं का सिंगल्स फ़ाइनल बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डिन और सर्बिया की एना इवानोविच के बीच होगा.

जस्टिन हेना हार्डिन अपने ख़िताब की रक्षा के लिए फ़ाइनल में उतरेंगी तो इवानोविच पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँची हैं.

गुरुवार को पहले सेमी फ़ाइनल में बड़ा उलटफेर करते हुए सातवीं वरीयता प्राप्त इवानोविच ने दूसरी वरीयता प्राप्त रूस की मारिया शरापोवा का सफ़र ख़त्म कर दिया. वो भी सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हराकर

जबकि दूसरे सेमी फ़ाइनल में ख़िताब की प्रबल दावेदार और मौजूदा चैम्पियन बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डिन ने सर्बिया की येलेना यान्कोविच को सीधे सेटों में 6-2 और 6-2 से हराया.

शनिवार को जस्टिन हेना हार्डिन लगातार तीसरी बार फ़्रेंच ओपन का ख़िताब जीतने की कोशिश करेंगी और उनके सामने होंगी सर्बिया की ही एना इवानोविच.

आसान जीत

दूसरी वरीयता प्राप्त मारिया शरापोव जब एना इवानोविच के सामने उतरीं तो सबको उम्मीद थी कि मैच अच्छा होगा और दोनों खिलाड़ियों में अच्छी टक्कर होगी. लेकिन हुआ उल्टा.

हेना हार्डिन तीसरा ख़िताब जीतने के लिए उतरेंगी

शरापोवा की फ़िटनेस पर पहले से ही सवाल उठ रहे थे. इवानोविच ने इसका ख़ूब फ़ायदा उठाया. पहला सेट 6-2 से जीतने के बाद तो इवानोविच ने शरापोवा पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली.

दूसरे सेट में तो एक समय इवानोविच 4-0 से आगे थी. दूसरे सेट में शरापोवा सिर्फ़ एक गेम ही जीत पाई और इवानोविच 6-1 से सेट जीत गईं. पहली बार उन्होंने किसी ग्रैंड स्लैम के फ़ाइनल में जगह बनाई.

दूसरे सेमी फ़ाइनल में जस्टिन हेना हार्डिन ने भी आसान जीत हासिल की. उन्होंने सर्बिया की येलेना यान्कोविच को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया.

जीत के बाद जस्टिन हेना हार्डिन ने कहा कि उन्होंने संघर्षपूर्ण मैच की उम्मीद की थी. दूसरी ओर इवानोविच ने भी कहा कि उन्हें भी कठिन मैच की उम्मीद थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
नडाल ने मोया को धूल चटाई
06 जून, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>