|
नडाल ने मोया को धूल चटाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता में वर्तमान चैंपियन रफ़ाएल नडाल का मुकाबला सर्बिया के नोवाक डजोकविच से होगा. क्वार्टर फ़ाइनल में रफ़ाएल नडाल ने अपने ही देश के कार्लोस मोया को 6-4,6-3,6-0 से शिकस्त दी. क्ले कोर्ट पर रफ़ाएल नडाल का जादू देखते ही बना. पहले दो सेटों में तो कार्लोस मोया ने फिर भी नडाल को कुछ चुनौती दी लेकिन तीसरे सेट में नडाल ने मोया को धूल चटा दी. इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नडाल ने तीसरा सेट 6-0 से जीता. मैच के बाद नडाल की तारीफ़ करते हुए कार्लोस मोया ने कहा, "नडाल के ख़िलाफ़ तो एक सेट जीतना भी मुशकिल है, उन्हें हराना तो दूर की बात हो. शायद फ़ेडरर हरा सकें." 21 वर्षीय नडाल ने फ़्रेंच ओपन में अपने सभी 19 मैच जीते हैं. अगर इस बार भी वे प्रतियोगिता जीत जाते हैं तो वे ब्यॉन बॉर्ग के बाद पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाएँगे जिन्होंने ये खिताब लगातार तीसरी बार जीता है. रॉजर फ़ेडरर पहले ही सेमीफ़ाइनल में पहुँच चुके हैं. क्वार्टर फ़ाइनल मैच में फ़ेडरर ने इस प्रतियोगिता में पहली बार सेट हारा. लेकिन अंतत 7-5, 1-6, 6-1 ,6-2 से टॉमी रॉब्रेडो से जीत गए. एक अन्य क्वार्टर फ़ाइनल में सर्बिया के नोवाक डजोकविच ने रूस के इगोर एंडरीव को 6-3,6-3,6-3 से हराया. वे पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफ़ाइनल में पहुँचे हैं. इस बार सर्बिया के खिलाड़ियों ने फ़्रेंच ओपन में ज़बरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई है. महिलाओं के सेमीफ़ाइनल में भी सर्बिया की दो खिलाड़ी हैं-येलेना जानकोविच और एना इवानोविच. महिलाओं के सेमीफ़ाइनल में जस्टिन हार्डिन का मुकाबला येलेना जानाकोविच से होगा जबकि एना इवानोविच मारिया शरापोवा से भिड़ेंगी. | इससे जुड़ी ख़बरें हेनिन, शरापोवा पहुँची सेमीफ़ाइनल में05 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर क्वार्टर फ़ाइनल में, सानिया हारीं03 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़्रेंच ओपन में भूपति जीते, पेस हारे02 जून, 2007 | खेल की दुनिया भूपति-स्टिएपानेक की जोड़ी दूसरे दौर में01 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़्रेंच ओपन से बाहर हुईं सानिया मिर्ज़ा31 मई, 2007 | खेल की दुनिया पेस-डैम की जोड़ी दूसरे दौर में पहुँची31 मई, 2007 | खेल की दुनिया फ़्रेंच ओपन का पहला मैच जीतीं सानिया30 मई, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर अगले दौर में, पेत्रोवा हारीं29 मई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||