BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 05 जून, 2007 को 17:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हेनिन, शरापोवा पहुँची सेमीफ़ाइनल में
हार्डिन
हार्डिन लगातार दो बार फ़्रेंच ओपन प्रतियोगिता जीत चुकी हैं
फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता में महिलाओं के सेमीफ़ाइनल में जस्टिन हार्डिन का मुकाबला सर्बिया की येलेना जानाकोविच से होगा जबकि सर्बिया की ही एना इवानोविच रूस की मारिया शरापोवा से भिड़ेंगी.

क्वार्टर फ़ाइनल में जस्टिन हेनिन हार्डिन ने अमरीका की सरीना विलियिम्स को 6-4,6-3 से हराया. जस्टिन मैच में बेहद शानदार फ़ॉर्म में थीं.

वर्तमान चैंपियन जस्टिन हार्डिन ने सरीना को हावी होने का मौका ही नहीं दिया.

वर्ष 2003 के बाद से सरीना विलियम्स पर ये जस्टिन की पहली जीत थी.
वे लगातार दो बार फ़्रेंच ओपन जीत चुकी हैं और कुल मिलाकर वे चार बार ये फ़्रेंच चैंपियन रह चुकी हैं.

महिलाओं के सेमीफ़ाइनल मुकाबले
जेस्टिन हेनिन हार्डिन(बेल्जियम)-येलेना जानाकोविच(सर्बिया)
मारिया शरापोवा(रूस) -एना इवानोविच(सर्बिया)

सेमीफ़ाइनल में जस्टिन का मुकाबला सर्बिया की येलेना जानाकोविच से होगा जिन्होंने क्वार्टर फ़ाइनल में चेक गणराज्य की निकोल वाइदसोवा को 6-3,7-5 से हराया.

महिलाओं के दूसरे सेमीफ़ाइनल में सर्बिया की एना इवानोविच का मुकाबला रूस की मारिया शरापोवा से होगा.

एना इवानोविच ने क्वार्टर फ़ाइनल में रूस की स्वेतलाना कुज़नेत्सोवा को 6-0,3-6,6-1 से मात दी.

एना ने मैच में धमाकेधार शुरुआत की और पहला सेट 6-0 से जीत लिया लेकिन क़ुज़्नेत्सोवा भी आसानी से हार नहीं मानने वाली थीं. पहला सेट 0-6 से गवाँने के बाद उन्होंने दूसरा सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया.

लेकिन उनके खेल का कमाल तीसरे और निर्णायक सेट में नहीं चल पाया. एना ने तीसरा सेट 6-1 से जीतकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई.

उधर दूसरी वरियता प्राप्त रूस की मारिया शरापोवा अभी भी मुकाबले में बनी हुई हैं. उन्होंने क्वार्टर फ़ाइनल में अपने ही देश की एना शाकवेताज़े को आसानी से 6-3, 6-4 से हरा दिया.

पुरुषों के मुकाबलों में वर्तमान चैंपियन रफ़ाएल नडाल, पहली वरियता प्राप्त रॉजर फ़ेडरर, चौथी वरियता प्राप्त निकोलई डेवेडेंको और स्पेन के कार्लोस मोया आख़िरी आठ में जगह बना चुके हैं.

पुरुषों के डबल्स में भारत के महेश भूपति और उनके जोड़ीदार रादेक स्टिएपानेक भी क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच चुके हैं. उनका मुकाबला स्वीडन के योनस ब्योर्कमैन और बेलारूस के मैक्स मिरनी की जोड़ी से होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इस्तांबुल कप में हारी सानिया
26 मई, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>