|
भूपति-स्टिएपानेक की जोड़ी दूसरे दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के महेश भूपति और चेक गणराज्य के रादेक स्टिएपानेक की जोड़ी फ़्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दौर में पहुँच गई है. पहले दौर में उन्होंने पोलैंड के मारियूश फ़ियर्सटेनबर्क और मारचिन मतकोफ़स्की की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-0 से मात दी. पहले सेट में भूपति और स्टिएपानेक की सर्विस दो बार टूटी और एक बार तो ऐसा लगा कि फ़ियर्सटेनबर्क और मतकोफ़स्की की जोड़ी पहला सेट जीत जाएगी. लेकिन पोलैंड की जोड़ी की ग़लती के कारण भूपति और स्टिएपानेक पहला सेट जीतने में सफल रहे. पहले सेट का स्कोर रहा 6-4. पहले सेट के मुक़ाबले दूसरे सेट का खेल भूपति और स्टिएपानेक के लिए बहुत आसान रहा. उन्होंने पोलैंड की जोड़ी की सर्विस तीन बार तोड़ी और 6-0 से शानदार जीत हासिल की. मैच एक घंटे से कुछ ज़्यादा समय तक चला. अगले दौर में भूपति और स्टिएपानेक की जोड़ी का मुक़ाबला स्पेन के गिलेर्मो गार्सिया लोपेज़ और इटली के फिलिपो वोलैंद्री की जोड़ी से होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़्रेंच ओपन से बाहर हुईं सानिया मिर्ज़ा31 मई, 2007 | खेल पेस-डैम की जोड़ी दूसरे दौर में पहुँची31 मई, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||