|
नडाल भी क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन के रफ़ाएल नडाल फ़्रेंच ओपन टेनिस के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गए हैं. मौजूदा चैम्पियन नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के लेटन ह्युइट को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 और 7-6 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई. माना जा रहा था कि ह्युइट नडाल को टक्कर तो देंगे ही लेकिन पहले दो सेट में नडाल ने उन्हें पानी पिला दिया. इसका अंदाज़ा स्कोर से ही हो जाता है. नडाल ने पहला सेट 6-1 से और दूसरा 6-3 से जीता. ह्युइट ने तीसरे सेट में शानदार वापसी की. सेट टाई ब्रेकर में भी गया लेकिन टाई ब्रेकर में 4-2 से बढ़त हासिल करने के बाद भी वे नडाल को हरा नहीं पाए. नडाल ने बेहतरीन टेनिस का प्रदर्शन करते हुए ह्युइट को सीधे सेटों में चलता किया. दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल अब क्वार्टर फ़ाइनल में अपने देश के ही कार्लोस मोया से भिड़ेंगे. मैच जीतने के बाद नडाल ने कहा कि फ़्रेंच ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाना काफ़ी अच्छा है. टक्कर उन्होंने कहा, "मुक़ाबला तगड़ा था. मैं अपने खेल से संतुष्ट हूँ. मैंने इस टूर्नामेंट का सबसे अच्छा मैच खेला." नडाल ने ह्युइट की प्रशंसा भी की और कहा कि वे संघर्ष करने वाले खिलाड़ी हैं.
सोमवार के मैच में नडाल ने यह दिखाया कि वे क्यों क्ले कोर्ट के बादशाह हैं. नडाल के ग्राउंड स्ट्रोक इतने बेहतरीन थे कि कई बार ह्युइट बेस लाइन पर खड़े देखते रह गए. यहाँ तक कि नडाल की सर्विस भी ज़बरदस्त रही. पहले सेट में नडाल ने इसका नमूना भी दिखाया. दूसरे सेट में नडाल का जादू और चला और उन्होंने अपनी सर्विस में भी सुधार किया. ह्युइट ने नडाल के खेल की जम कर तारीफ़ की और कहा कि फ्रेंच ओपन का महौल उनके लायक़ है. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर क्वार्टर फ़ाइनल में, सानिया हारीं03 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़्रेंच ओपन में भूपति जीते, पेस हारे02 जून, 2007 | खेल की दुनिया भूपति-स्टिएपानेक की जोड़ी दूसरे दौर में01 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़्रेंच ओपन से बाहर हुईं सानिया मिर्ज़ा31 मई, 2007 | खेल की दुनिया पेस-डैम की जोड़ी दूसरे दौर में पहुँची31 मई, 2007 | खेल की दुनिया फ़्रेंच ओपन का पहला मैच जीतीं सानिया30 मई, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर अगले दौर में, पेत्रोवा हारीं29 मई, 2007 | खेल की दुनिया इस्तांबुल कप में हारी सानिया26 मई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||