|
फ़ेडरर जीते, लेकिन मार्टिना हिंगिस हारीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विंबलडन के पाँचवें दिन दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर ने ख़िताब की दिशा में एक और क़दम आगे बढ़ाया. उन्होंने रूस के मरात साफ़िन का पत्ता साफ़ किया और सीधे सेटों में 6-1, 6-4 और 7-6 से जीत दर्ज की. तो सर्बिया के जानको टिपसानविच ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए पाँचवीं वरीयता प्राप्त चिली के फ़र्नांडो गोंज़ालेज़ का भी विंबलडन का सफ़र ख़त्म कर दिया. टिपसानविच ने गोंज़ालेज़ को 6-3, 3-6, 6-3, 4-6 और 8-6 से मात दी. अमरीका के नौवीं वरीयता प्राप्त जेम्स ब्लेक भी स्पेन के हुआन कार्लोस फ़रेरो से हार गए. लेकिन अमरीका के ही एंडी रॉडिक ने आसान जीत दर्ज की. उन्होंने स्पेन के फ़र्नांडो वेर्दास्को को 6-3, 6-4 और 7-6 से हराया. जर्मनी के 13वीं वरीयता प्राप्त टॉमी हास जीत गए तो 15वीं वरीयता प्राप्त इवान ल्यूबिचिच को प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा. स्पेन के फ़ेलिसियानो लोपेज़ भी हार कर विंबलडन से बाहर हो गए. महिलाओं के वर्ग में सबसे बड़ा उलटफेर उस समय हुआ जब नौवीं वरीयता प्राप्त स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस अमरीका की लौरा ग्रैनविले से सीधे सेटों में बुरी तरह पराजित हो गईं.
लेकिन दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डिन, अमरीका की सरीना विलियम्स, सर्बिया की येलना यान्कोविच, स्लोवाकिया की डेनिएला हंतुकोवा और स्विट्ज़रलैंड की पैटी शिंडर अपने-अपने मैच जीतन में सफल रहीं. मार्टिना हिंगिस और लौरा ग्रैनविले का मैच सबसे उलटफेर वाला रहा. पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चुकीं मार्टिना हिंगिस से इतने ख़राब प्रदर्शन की किसी को उम्मीद नहीं थी. लौरा ग्रैनविले ने उन्हें सीधे सेटों में 6-4 और 6-2 से हरा दिया. लेकिन हेना हार्डिन का शानदार सफ़र जारी रहा. उन्होंने रूस की येलेना वेसनीना को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराया. सरीना विलियम्स ने वेनेज़ुएला की मिलाग्रोस सिक़्वेरा को 6-1, 6-0 से मात दी तो सर्बिया की येलेना योन्कोविच को मैच जीतने के लिए पसीना बहाना पड़ा. उन्होंने चेक गणराज्य की लूसी सफ़ारोवा को 5-7, 7-6 और 6-2 से मात दी. हंतुकोवा ने स्लोवेनिया की कैटरीना श्रेबोतनिक को 2-6, 6-3 और 6-4 से हराया. |
इससे जुड़ी ख़बरें डबल्स में पेस और सानिया की जीत29 जून, 2007 | खेल की दुनिया 'भारत में पेशेवर टेनिस प्रशिक्षण की कमी'29 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर, नडाल और शरापोवा तीसरे दौर में28 जून, 2007 | खेल की दुनिया बारिश से प्रभावित रहा तीसरे दिन का खेल27 जून, 2007 | खेल की दुनिया मैराथन मैच में टिम हेनमैन जीते26 जून, 2007 | खेल की दुनिया पहले दिन सभी शीर्ष खिलाड़ी जीते25 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||