|
बारिश से फिर प्रभावित हुआ विंबलडन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विंबलडन के छठे दिन का खेल किसी खिलाड़ी से ज़्यादा बारिश के नाम रहा. शनिवार को विंबलडन में बारिश से खेल बुरी तरह प्रभावित हुए. हालांकि दो मैच खेले गए और उनमें एमिली मोरेज़्मो और शरापोवा ने अपनी जीत सुनिश्चित की. इन दोनों ही खिलाड़ियों के आक्रामक तेवर से बारिश की चपेट में आने से पहले ही इनके मैच पूरे हो गए. फ्रांस मूल की एमिली मोरेज़्मो ने अपनी प्रतिद्वंद्वी इटली की मारा सैंटेन्जेलो को 6-1 और 6-2 के बेहतरीन खेल में हरा दिया. वहीं शरापोवा ने सुगीयामा को 6-3, 6-3 से हराकर अपनी जीत हासिल की. खराब मौसम के चलते कुछ मैच अधूरे ही रहे और इन्हें बाद में पूरा करने की बात कही गई. हालांकि यह रविवार विंबलडन के लिए मिड संडे यानी छुट्टी का दिन है और इसलिए अधूरे मैच सोमवार को ही खेले जा सकेंगे. नहीं खेले भारतीय खिलाड़ी शनिवार को भारत के टेनिस खिलाड़ियों के भी तीन मैच होने थे पर ये तीनों बारिश की भेंट चढ़ गए और भारतीय प्रशंसकों को निराश होना पड़ा. भारत की ओर से सनिया मिर्ज़ा और महेश भूपति मिक्स डबल्स में उतरने वाले थे. वहीं लीएंडर पेस और अमरीकी मेगन स्वानिसी भी मिक्स डबल्स के लिए अपना हाथ आजमाने वाले थे पर बारिश के कारण ये मैच नहीं हो सके. सानिया और इसराइल की शहार शनिवार को महिला डबल्स खेलने वाले थे पर यह मैच भी बारिश के कारण नहीं हो सका. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर जीते, लेकिन मार्टिना हिंगिस हारीं29 जून, 2007 | खेल की दुनिया डबल्स में पेस और सानिया की जीत29 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर, नडाल और शरापोवा तीसरे दौर में28 जून, 2007 | खेल की दुनिया बारिश से प्रभावित रहा तीसरे दिन का खेल27 जून, 2007 | खेल की दुनिया मैराथन मैच में टिम हेनमैन जीते26 जून, 2007 | खेल की दुनिया पहले दिन सभी शीर्ष खिलाड़ी जीते25 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||