|
'पेस के ख़िलाफ़ बग़ावत का बिगुल' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कुछ रिपोर्टों के मुताबिक भारत में डेविस कप टीम के खिलाड़ियों ने कप्तान लिएंडर के नेतृत्व में खेलने से मना कर दिया है. एक भारतीय अख़बार में ये ख़बर प्रकाशित हुई है कि एक आश्चर्चयजनक घटनाक्रम में महेश भूपति, प्रकाश अमृतराज, रोहन बोपन्ना और करन रस्तोगी ने अखिल भारतीय टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) को पत्र लिखा है कि उन्हें अब पेस की कप्तानी पर भरोसा नहीं रहा है. एशिया-ओशियाना ज़ोन ग्रुप के पहले दौर के मैच में लिएंडर पेस ने प्रकाश अमृतराज को मैदान पर नहीं उतारा था. पेस ने अमृतराज की फ़िटनेस पर सवाल उठाए थे जबकि ख़बरों के मुताबिक वे फ़िट थे. इसी के बाद से पूरा विवाद खड़ा हुआ. पेस-भूपति में मतभेद डेविस कप में बाद में प्रकाश अमृतराज आख़िरी दिन रिवर्स सिंग्लस के अहम मुकाबले में खेले और भारत को उज़्बेकिस्तान पर 3-2 से जीत हासिल करने में मदद की. अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक प्रकाश अमृतराज ने कहा, "भारत के लिए डेविस कप में खेलना हमें सबसे ज़्यादा खुशी देता है. हम साल भर ख़ुद को तैयार करते हैं इन मुक़ाबले में अच्छा खेल सकें लेकिन लिएंडर ने इस खुशी पर पानी फेर दिया." एआईटीए के महासचिव अनिल खन्ना ने कहा है कि अप्रैल में अगले डेविस कप मैच से पहले इस मसले पर फ़ैसला लिया जाएगा. महेश भूपति और लिएंडर पेस के बीच पहले से मतभेद रहे हैं. दोनों ने फिर से एक साथ न खेलने की बात भी कही थी. लेकिन हाल में दोनों के ओलंपिक में खेलने की उम्मीद जताई जा रही है. इस नए विवाद को लेकर टीम में और दरार पड़ सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया-भूपति की जोड़ी फ़ाइनल में हारी27 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया महेश के साथ अब जोड़ी नहीं: लिएंडर 07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया पेस से जोड़ी टूटने का दुख नहीं: भूपति05 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया महेश के साथ चलेगी जोड़ी: सानिया07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||