|
सानिया-भूपति की जोड़ी फ़ाइनल में हारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सानिया मिर्ज़ा और महेश भूपति की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मिक्स्ड डबल्स के फ़ाइनल में हार गई है. इस भारतीय जोड़ी को पांचवी वरीयता प्राप्त चीन की टियानटियान सन और सर्बिया के निनाद ज़िमोनजिक की जोड़ी ने 7-6, 6-4 से हराया. मेलबोर्न में हुए फ़ाइनल मुक़ाबले में सानिया-भूपति की जोड़ी पहले सेट में सन-ज़िमोनजिक की जोड़ी से 4-3 से आगे चल रही थी. लेकिन दोनों ने सर्विस के अलावा मैच में कई ग़लतियां कीं और फिर दोनों पिछड़ते चले गए. भारतीय जोड़ी 'सेकेंड सर्व' में कमज़ोर नज़र आई और दोनों ने कई 'डबल फॉल्ट्स' भी किए. पहला सेट हारने के बाद सानिया-भूपति की जोड़ी दूसरे सेट में उबर नहीं पाई. दोनों ही इस सेट में भी अपनी ग़लतियां दोहराते रहे. दूसरी तरफ़, पहले सेट की जीत के बाद सन-ज़िमोनजिक का आत्मविश्वास बढ़ चुका था और उन्होंने बिना कोई ब्रेक प्वाइंट गंवाए दूसरा सेट जीत लिया. लगभग डेढ़ घंटे चले इस मुक़ाबले में सानिया-भूपति ने सात ब्रेक प्वाइंट्स के साथ-साथ तीन मैच प्वाइंट्स भी बचाए. लेकिन, वो मैच में वापसी नहीं कर सके. ख़िताब
सानिया का ये पहला मिक्स्ड डबल्स फाइनल था जबकि, भूपति इससे पहले 1997 और 2006 में फ्रेंच ओपन का मिक्स्ड डबल्स ख़िताब जीत चुके हैं. भूपति ने 2002 और 2005 में विंबलडन का मिक्स्ड डबल्स मुक़ाबला जीता था. 1999 और 2005 में वो यूएस ओपन का डबल्स ख़िताब भी अपने नाम कर चुके हैं. इस हार के साथ ही भूपति का ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने का सपना अधूरा रह गया है. जबकि निनाद ज़िमोनजिक का ये दूसरा ऑस्ट्रेलियाई मिक्स्ड डबल्स ख़िताब है. वे 2004 में भी जीत चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें शारापोवा ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन 26 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया फ़ेडरर को हराकर फ़ाइनल में योकोविच25 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया इवानोविच ने वीनस विलियम्स को हराया23 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया येलेना ने सरीना को बाहर किया22 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||