|
येलेना ने सरीना को बाहर किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस में भारी उलटफेर करते हुए तीसरी वरीयता प्राप्त येलेना यानकोविच ने पिछले साल की विजेता सरीना विलियम्स को सीधे सेटों में हरा दिया है. येलेना ने सरीना को 6-3,6-4 से क्वार्टर फ़ाइनल में हरा दिया था. हालांकि येलेना के मैच की शुरुआत बहुत ख़राब रही थी लेकिन बाद में उन्होंने मैच पर अपनी पकड़ बना ली. इस जीत के साथ ही येलेना ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है और सरीना प्रतियोगिता से बाहर हो गईं हैं. जीत के बाद येलेना ने कहा,'' पिछली विजेता और सरीना जैसी चैंपियन को हराना हर दिन संभव नहीं होता.'' उनका कहना था,'' मुझे सेमीफ़ाइनल में पहुँचने की खुशी है. ये खास इसलिए है क्योंकि मैं पिछले साल सरीना से क्वार्टरफ़ाइनल में हार गई थी. लेकिन उनसे हिसाब चुकता करना प्रसन्नता की बात है.'' इसके पहले मैचों में सरीना ने आसान जीत दर्ज की थी, उन्होंने केवल 71 मिनट में चीन की युआंग मेंग को 6-3, 6-1 से हराकर मैच जीत लिया. पिछली साल सरीना विलियम्स ने फ़ाइनल में रूस की मारिया शरापोवा को हरा कर यह प्रतियोगिता जीती थी. सरीना दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब जीत चुकी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें भूपति जीते, सानिया और बोपन्ना हारे21 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया शरापोवा, हार्डिन और नडाल तीसरे दौर में16 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया सानिया और भूपति जीते, पेस पराजित20 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया सानिया दूसरे दौर में पहुँचीं15 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया वीनस से हारीं सानिया मिर्ज़ा19 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||