|
शरापोवा, हार्डिन और नडाल तीसरे दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी जस्टिन हेनिन हार्डिन और रुस की मारिया शरापोवा ऑस्ट्रेयिलाई ओपन के तीसरे दौर में पहुँच गई हैं. पुरूषों के वर्ग में रफ़ाएल नडाल ने भी दूसरे दौर का अपना मैच जीत लिया है. मारिया शरापोवा ने दूसरे दौर के अपने मुक़ाबले में पूर्व नंबर एक खिलाड़ी लिंडसे डेवनपोर्ट को बड़ी आसानी से 6-1, 6-3 से हरा दिया. जून 2007 में अपने बेटे के जन्म के बाद डेवनपोर्ट की ये पहली ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता है. 31 वर्षीय डेवनपोर्ट वर्ष 2000 में ऑस्ट्रलियाई ओपन जीत चुकी हैं. पाँचवीं वरियता प्राप्त शरापोवा का तीसरे दौर में अपने ही देश की एलिना वेसनिना से मुक़ाबला होगा. उधर जस्टिन हेनिन हार्डिन को तीसरे दौर में पहुँचने के लिए काफ़ी मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने ओल्गा पाउचकोवा को 6-1, 7-2 से हराया. पहला सेट तो हार्डिन ने आसानी से जीत लिया लेकिन दूसरा सेट में उन्हें संघर्ष करना पड़ा. मई 2007 के बाद से हार्डिन ने सिर्फ़ एक मैच हारा है. वहीं वर्तमान चैंपियन सरीना विलियम ने केवल 71 मिनट में चीन की युआंग मेंग को 6-3, 6-1 से हराकर मैच जीत लिया. इसके अलावा फ़्रांस की एमेली मोरेस्मो और येलेना जानूकोविच ने भी अपने-अपने मैच जीत लिए. एमेली मोरेस्मो ने यारोस्लावा स्वेडोवा को 6-4, 7-6(7-5) से मात दी. 12वीं वरयीता प्राप्त निकोल वाइदोसोवा ने ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों को निराश करते हुए ऑस्ट्रेलिया की अलिशिया मोलिक को 6-2,6-3 से हरा बाहर का रास्ता दिखा दिया. नडाल तीसरे दौर में
उधर पुरुष वर्ग में दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के रफ़ाएल नडाल भी तीसरे दौर में पहुँच गए हैं. उन्होंने बेहद आसान मुक़ाबले में फ़्लोरेंट सेरा को 6-0, 6-2, 6-2 से शिकस्त दी. मैच के बाद नडाल ने कहा, "मैं खुश हूँ, मैने ठीक से खेला ख़ासकर तब जब मैं प्रतियोगिता का दूसरा ही मैच खेल रहा था." उधर चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी रूस के निकोलाई डेविडेंको ने अपने मैच में फ़्रांस के निकोलस माहुत को 6-4, 6-0, 6-3 से हराया. तीन बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफ़ाइनल में पहुँचने वाले एंडी रॉडिक को भी अपना मैच जीतने में ज़्यादा मुश्किल नहीं हुई. उन्होंने माइकल बेरर को 6-2, 6-2, 6-4 से शिकस्त दी. अपना मैच जीतने वालों में 14 वीं वरीयता प्राप्त मिखाइल यूज़नी का नाम भी शामिल रहा. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया दूसरे दौर में पहुँचीं15 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया शरापोवा और रॉडिक अगले दौर में पहुँचे14 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया फ़ेडरर के नाम एक और ग्रैंड स्लैम ख़िताब28 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया सरीना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता27 जनवरी, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||