|
सानिया दूसरे दौर में पहुँचीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में उज़बेकिस्तान की इरोडा तुल्यागानोवा को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. सानिया को ऑस्ट्रेलियन ओपन में 31 वीं वरीयता मिली हुई है और अब दूसरे दौर में उनकी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया की सोफी फर्गुसन या स्विटज़रलैंड की टिमिया बासिंज़की से होगी. सोफी और टिमिया में जो जीतेगा उसका मुक़ाबला सानिया से होगा. 21 वर्षीय सानिया मिर्ज़ा पिछले कुछ समय से चोटों और विवादों के घेरे में रही हैं और इसका प्रभाव उनके मैच पर भी देखने को मिला. हालांकि सानिया ने तुल्यागानोवा को 6-4,6-2 से हरा दिया लेकिन दो बार ब्रेक प्वाइंट भी गंवाया. इतना ही नहीं पहले मैच में सानिया ने 11 ग़लतियां ( अनफोर्स्ड एरर) भी कीं. सानिया और इरोडा के बीच पहला सेट 40 मिनट चला लेकिन दूसरे सेट में सानिया ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. उनकी सर्विस अच्छी रही और दूसरे सेट में उन्होंने कम ही अंक गंवाए. अगर सानिया अपना दूसरा राउंड जीत लेती है तो तीसरे राउंड में उनका मुक़ाबला अमरीकी खिलाड़ी वीनस विलियम्स से हो सकता है जिन्हें प्रतियोगिता में आठवीं वरीयता मिली हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें डबल्स के तीसरे राउंड में पहुँचीं सानिया01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया डबल्स के क्वार्टरफ़ाइनल में03 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया हारीं, पेस फ़ाइनल में पहुँचे05 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया क्वार्टर फ़ाइनल में 03 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा जापान ओपन से बाहर04 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||