|
सानिया डबल्स के क्वार्टरफ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सानिया मिर्ज़ा और बेथनी मैटेक की जोड़ी यूएस ओपन के क्वार्टरफ़ाइनल में पहुँच गई है. वहीं लिएंडर पेस ने मिक्स्ड डबल्स के सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है. सानिया मिर्ज़ा और बेथनी मैटेक की जोड़ी यूएस ओपन के डबल्स मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्वार्टरफ़ाइनल में पहुँच गई हैं. सानिय मिर्ज़ा और अमरीकी खिलाड़ी बेथनी मैटेक की जोड़ी ने अमरीका की ही लीज़ा रेमंड और ऑस्ट्रेलिया की सामंता स्टोज़र को 2-6, 7-5, 7-5 से हरा दिया. पहले सेट में सानिया और मैटेक पिछड़ गए थे और तीन बार उनकी सर्विस भी टूटी लेकिन उसके बाद दोनों ने पलट कर नहीं देखा. दूसरे सेट में सानिया ने दनदनाते शॉट लगाए जिससे रेमंड और स्टोज़र को काफ़ी परेशानी हुई. क्वार्टरफ़ाइनल में सानिया और मैटेक की भिड़ंत युंग जान चान और शिया हुंग हुआंग से होगा से होगी. हालाँकि मिक्स्ड डबल्स में सानिया और महेश भूपति की जोड़ी विक्टोरिया अज़ारेंका और मिक्स मिर्नई के हाथों 6-4, 6-1 से पराजित हो गईं. तो दूसरी ओर लिएंडर पेस और अमरीका की मेघन शॉग़नेसी ने मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टरफ़ाइनल मुक़ाबले में एशले हार्कलेरोड और जस्टिन जिमेल्सटॉब की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हरा दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें भूपति,पेस मिक्स्ड डबल्स के तीसरे दौर में01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया डबल्स के तीसरे राउंड में पहुँचीं सानिया01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सिंगल्स में हार गईं सानिया मिर्ज़ा01 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया तीसरे राउंड में पहुँचीं, पेस हारे30 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया और भूपति ने ख़िताब जीते26 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया विश्व रैंकिंग में 29वें नंबर पर13 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा तीसरे दौर में पहुँचीं02 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||