|
भूपति,पेस मिक्स्ड डबल्स के तीसरे दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा और महेश भूपति ने मिक्स्ड डबल्स में फ्रांस की तात्याना गोलोविन और अमरीका के बॉब ब्रायन को 7-6, 6-3 से हरा दिया. इसके साथ ही दोनों अमरीकी ओपन के तीसरे दौर में पहुँच गए हैं. भूपति और सानिया ने पहले दौर के मुक़ाबले में कनाड़ा के डेनियर नेस्टर और रुस की एलेनना लिखोवत्सेवा की सांतवीं वरीय जोड़ी को बड़ी आसानी से 6-0,6-2 से पराजित कर दिया था. उधर लिएंडर पेस और अमरीकी मेघन शॉग़नेसी ने चेक गणराज्य के वेटा पेस्के और मार्टिन डैम की जोड़ी को 7-5, 6-3 से हरा दिया. लेकिन डबल्स मुक़ाबलों में भूपति की चुनौती ख़त्म हो गई. महेश भूपति और नेनाद ज़िमोनज़िज की जोड़ी दूसरे दौर में अमरीकी युगल रॉबर्ट केंड्रिक और सैम क्वेरी के हाथों 3-6, 6-3, 6-4 से पराजित हो गई. इससे पहले एकल मुक़ाबलों में एना चकावाद्ज़े से मिली हार के साथ ही सानिया मिर्ज़ा की चुनौती भी ख़त्म हो गई. कभी एक साथ डबल्स मुक़ाबलों में खेल चुकी सानिया की चकावाद्ज़े के आगे एक न चली और पूरे मैच में वो प्रभावहीन दिखीं. |
इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका में वर्जिनी से हारीं सानिया10 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया डबल्स चैंपियन, सिंगल्स में हारीं30 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया सिंगल्स और डबल्स के फ़ाइनल में29 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया की जीत, क्वार्टर फ़ाइनल में27 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सिनसिनाटी में सानिया की ख़िताबी जीत23 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया: सिंगल्स में हारीं, डबल्स में जीतीं22 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||