|
अमरीका में वर्जिनी से हारीं सानिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले कुछ समय से बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहीं सानिया मिर्ज़ा लॉस एंजेलेस में ईस्ट वेस्ट बैंक क्लासिक डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफ़ाइनल में फ्रांस की वर्जिनी रज़्ज़ानो से 1-6, 6-7 से हार गईं. पिछले दिनों में सानिया ने दुनिया के शीर्ष 20 में से पाँच बड़ी खिलाड़ियों को हराया है और 30वीं वरीयता तक पहुँचीं, लेकिन गुरुवार को वह 52 वीं वरीयता फ्रांसीसी खिलाड़ी रज़्ज़ानो से हार गईं. मुक़ाबले के दौरन सानिया पर थकान हावी दिख रही थी. पहला सेट आसानी से गंवाने के बाद उन्होंने दूसरे सेट में अच्छा संघर्ष किया लेकिन रज़्ज़ानो ने टाइब्रेकर में धैर्य से काम लेते हुए सेट और मैच अपने नाम कर लिया. क्वार्टरफ़ाइनल में रज़्ज़ानो का मुक़ाबला रूस की नादिया पेत्रोवा से होगा, जिन्होंने स्लोवाकिया की कैटरीना स्त्रेबोतनिक को 6-1, 6-2 से मात दी है. मैच के बाद सानिया ने कहा, '' मैं पिछले चार हफ़्ते से अच्छा टेनिस खेल रही हूँ लेकिन अब मानसिक और शारीरिक रूप से थक गई थी.'' सानिया ने अपनी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के बारे में कहा, ''रज़्ज़ानो ने अच्छा खेला और मैं अपने स्वाभाविक खेल के कहीं आसपास भी नहीं थी.'' इससे पहले इस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में सानिया ने स्विटरज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस को कड़े संघर्ष में 6-2, 2-6, 6-4 से हराया था. जबकि पहले राउंड में उन्होंने कनाडा की एलेजेंद्रा वोजनियाक को लगातार सेटों में 6-3, 6-2 से हराया था. 20 वर्षीय सानिया मिर्ज़ा पिछले हफ़्ते एक्यूरा क्लासिक प्रतियोगिता के क्वार्टरफ़ाइनल तक पहुँची थीं. क्वार्टरफ़ाइनल में वे भले ही मारिया शरापोवा से हार गईं लेकिन उन्होंने कुल 110 अंक हासिल किए. इसी प्रदर्शन की बदौलत वह अपने कैरियर में पहली बार टॉप-30 में जगह बनाने में कामयाब रही थीं. शीर्ष 30 टेनिस खिलाड़ियों में शामिल होने वाली वे दूसरी भारतीय हैं. इससे पूर्व, 1987 में रमेश कृष्णन विश्व रैंकिंग में 23वीं पायदान तक पहुँचने में सफल रहे थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें सानिया ने हिंगिस को दी पटकनी08 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा टॉप-30 में पहुँची06 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया का विजय अभियान थमा03 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा तीसरे दौर में पहुँचीं02 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया रैंकिंग में सानिया मिर्ज़ा की छलांग30 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया डबल्स चैंपियन, सिंगल्स में हारीं30 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||