|
सानिया का विजय अभियान थमा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सानिया की जीत का सिलसिला रूक गया है. एक्यूरा क्लासिक टेनिस के क्वार्टरफ़ाइनल में वो शारापोवा के हाथों पराजित हो गईं. शारापोवा ने सानिया को 6-2, 6-1 से शिकस्त दी. जैसा की नतीज़ों से दिखाई दे रहा है सानिया मिर्ज़ा इस मैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकीं और टॉप रैंकिंग शारापोवा के सामने उनकी एक न चली. इससे पहले शानदार फॉर्म में चल रही सानिया ने तीसरे दौर में रूस की दिनारा साफ़िना को सीधे सेटों में 6-1,6-2 से हरा दिया था. दिनारा सफ़िना रूस के मशहूर खिलाड़ी मरात साफ़िन की बहन हैं. दिनारा को प्रतियोगिता में आठवीं वरीयता हासिल थी और उनकी डब्लूटीए रैंकिंग 14वीं है जबकि सानिया 31वें नंबर पर हैं. इसके पहले दूसरे दौर में उन्होंने ग्रीस की एलेनी दानीलिदू को सीधे सेटों में 7-6, 6-3 से मात दी थी. प्रदर्शन पहले दौर में सानिया मिर्ज़ा ने डबल्स की अपनी पार्टनर इसराइल की शहार पीर को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी. सानिया मिर्ज़ा अपनी पार्टनर शहार पीर के साथ डबल्स के दूसरे दौर में भी पहुँची थी. लेकिन इससे आगे ये जोड़ी नहीं जा पाई. सानिया और शहार ने पहले दौर में जर्मनी एंगेलिका बाख़मन और हाना श्रोमोवा की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-0 से हराया था. लेकिन दूसरे दौर में वे हार गईं. विंबलडन के बाद सानिया ने डब्लूटीए प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया है. सिनसिनाटी ओपन में उन्होंने डबल्स का ख़िताब जीता था और सिंगल्स के सेमी फ़ाइनल तक पहुँची थीं. इसके बाद बैंक ऑफ़ द वेस्ट क्लासिक में भी उन्होंने डबल्स का ख़िताब जीता था और सिंगल्स के फ़ाइनल तक पहुँची थीं. |
इससे जुड़ी ख़बरें सानिया मिर्ज़ा तीसरे दौर में पहुँचीं02 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया रैंकिंग में सानिया मिर्ज़ा की छलांग30 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया डबल्स चैंपियन, सिंगल्स में हारीं30 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया सिंगल्स और डबल्स के फ़ाइनल में29 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||