|
सानिया सिंगल्स और डबल्स के फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा बैंक ऑफ़ द वेस्ट क्लासिक प्रतियोगिता के सिंगल्स और डबल्स दोनों के फ़ाइनल में पहुँच गईं हैं. सिंगल्स में उन्होंने आठवीं वरीयता प्राप्त ज़ूबिले बैमर को 6-2, 5-7, 6-3 से हराया. सानिया ने तीसरे सेट में बामर की सर्विस ब्रेक की और 4-3 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद उन्होंने अपनी सर्विस पर यह बढ़त 5-3 कर दी और अंत में उन्होंने ज़ूबिले बैमर की सर्विस ब्रेक कर फ़ाइनल में जगह बना ली. अब फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला रूस की अन्ना चकवेताद्ज़ा और स्लोवाकिया की डेनिएला हंतुकोवा की विजेता से होगा. सिलसिला इसके पहले उन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त स्विट्ज़रलैंड की पैटी श्निडर को 7-6, 6-1 से हरा दिया था.
सन् 2005 के फोरेस्ट हिल प्रतियोगिता के बाद सानिया किसी प्रतियोगिता के सिंगल्स के फ़ाइनल में पहुँचीं हैं. दूसरी ओर डबल्स मुक़ाबले में सानिया और शहार पीयर की जोड़ी फ़ाइनल में पहुँच गई है. सानिया और शहार की जोड़ी ने रूस की एला कुर्दीवत्सेवा और ताइवान की शिए सू वे को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हरा दिया. हाल में सानिया मिर्ज़ा और अमरीका की बेथनी मैटेक की जोड़ी ने सिनसिनाटी ओपन टेनिस में डबल्स का ख़िताब जीत लिया था. हालांकि विंबलडन में सानिया और शहार पीयर की जोड़ी कामयाब नहीं हो पाई थी. लेकिन सानिया इस टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में दिख रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सिनसिनाटी में सानिया की ख़िताबी जीत23 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया: सिंगल्स में हारीं, डबल्स में जीतीं22 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया विश्व रैंकिंग में 38वें नंबर पर09 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया महेश के साथ चलेगी जोड़ी: सानिया07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया और भूपति विंबलडन से बाहर05 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया साथ-साथ हैं सानिया और भूपति04 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ने दी सचिन को बधाई30 जून, 2007 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||