BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 22 जुलाई, 2007 को 06:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सानिया: सिंगल्स में हारीं, डबल्स में जीतीं
सानिया
सानिया मिर्ज़ा डब्लूटीए रैकिंग में 38वें नंबर पर पहुँच गईं हैं
सिनसिनाटी टेनिस टूर्नामेंट में सानिया मिर्ज़ा सिंगल्स के सेमीफ़ाइनल में हार गईं हैं जबकि डबल्स में सानिया मिर्ज़ा और अमरीका की बेथेनी मेटैक की जोड़ी फ़ाइनल में पहुँच गई है.

सिंगल्स में टॉप सीड रूस की अन्ना चकवेताद्ज़ा ने सानिया मिर्ज़ा को हरा दिया.

दो घंटे से अधिक चले एक संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में सानिया मिर्ज़ा 2-6, 7-5, 3-6 से हारीं.

अन्ना को विश्व रैंकिंग में आठवीं वरीयता हासिल है जबकि सानिया को 38वीं वरीयता प्राप्त हैं.

दूसरी ओर सानिया और बेथेनी मेटैक की जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लिगा डेकमीजरे और इपेका सिनोग्लु की जोड़ी को 2-6, 6-3 और टाई ब्रेकर में 10-3 से हरा दिया.

सानिया पिछले तीन साल से सिनसिनाटी टेनिस के सिंगल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच रही हैं, लेकिन उसके बाद वो आगे नहीं बढ़ पाती हैं.

सानिया को घुटने की चोट के कारण इस साल ढाई महीने टेनिस कोर्ट से दूर रहना पड़ा था. लेकिन अब वो पूरी लय में नज़र आ रही हैं.

विबंलडन में सानिया और इसराइल की शहार पीयर की जोड़ी तीसरे दौर तक पहुँची थी.

सानिया मिर्ज़ा डब्लूटीए रैकिंग में 38वें नंबर पर पहुँच गईं हैं

सानियासानिया ने लगाई छलांग
टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा विश्व रैंकिंग में 38वें नंबर पर पहुँच गई है.
सानिया मिर्ज़ामहेश संग खेलना पसंद
सानिया ने कहा है कि वे मिक्स्ड डबल्स में भूपति के साथ आगे भी खेलेंगी.
इससे जुड़ी ख़बरें
सानिया सेमीफ़ाइनल में पहुँची
20 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
महेश के साथ चलेगी जोड़ी: सानिया
07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
पेस-डैम की जोड़ी जीती, सानिया हारीं
04 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
साथ-साथ हैं सानिया और भूपति
04 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
डबल्स में सानिया ने अपना मैच जीता
03 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>