|
पेस-डैम की जोड़ी जीती, सानिया हारीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिए विंबलडन में बुधवार का दिन मिला-जुला रहा. एक ओर जहाँ लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गए. वहीं दूसरी ओर भारत की सानिया मिर्ज़ा और उनकी जोड़दार महिलाओं के डबल्स मुक़ाबले से बाहर हो गई हैं. वहीं महिलाओं के एकल मुकाबले में पूर्व चैम्पियन मारिया शरापोवा विंबलडन से बाहर हो गई हैं. उन्हें वीनस विलयिम्स ने 6-1,6-3 से हराया. लिएंडर पेस और मार्टिन डैम ने बुधवार को तीसरे दौर में स्कॉट लिपस्की और डेविड मार्टिन को सीधे सेटों में 6-2, 6-4, 6-2 से मात दी. क्वार्टर फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला फ़्रांस के फ़ेब्रिस संतारो और सर्बिया के निनाद ज़िमोनचिक की जोड़ी से होगा. विंबलडन में लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के मार्टिन डैम की जोड़ी को पाँवचीं वरियता प्राप्त है. जबकि फ़ेब्रिस संतारो और निनाद ज़िमोनचिक की जोड़ी को चौथी वरियता मिली है. सानिया हारीं
उधर भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और उनकी जोड़ीदार इसराइल की शहार पीयर विंबलडन में महिलाओं के डबल्स मुक़ाबले से बाहर हो गई है. उन्हें अमरीका की लीज़ा रेमंड और ऑस्ट्रेलिया की सामंथा स्टोसर की जोड़ी ने 6-0, 6-7, 6-1 से हराया. लीज़ा रेमंड-सामंथा स्टोसर की जोड़ी महिलाओं के डबल्स में पहली वरियता प्राप्त जोड़ी है. सानिया और शहार के लिए मैच की शुरुआत ही ख़राब रही. पहले ही सेट में उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा और वो भी 6-0 से. लीज़ा और सामंथा की जोड़ी ने पहले सेट में अपनी प्रतिद्वंद्वियों की एक न चलने दी. लेकिन फिर दूसरे ही सेट में सानिया और उनकी जोड़ीदार शहार ने मैच में शानदार वापसी की. दूसरे सेट में दोनों जोड़ियों के बीच काँटे की टक्कर हुई. सेट टाई ब्रेकर तक गया और कड़े मुक़ाबले के बाद सानिया और शहार ने आख़िरकर ये सेट 7-6 से जीत लिया. एक-एक सेट की बराबरी के बाद लग रहा था कि अब मुकाबला दिलचस्प होगा और कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन तीसरे सेट में सानिया और शहार पीयर का जादू नहीं चल पाया. लीज़ा रेमंड और सामंथा स्टोसर ने बड़ी ही आसानी से ये सेट 6-1 से जीत लिया और इस तरह मैच भी अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही सानिया मिर्ज़ा और शहार पीयर महिलाओं के डबल्स मुकाबले से बाहर हो गई हैं. इससे पहले मंगलवार को सानिया और शहार ने हंगरी की एग्नेस ज़ावे और चेक गणराज्य की व्लादिमीरा उहलिरोवा की जोड़ी को 6-4, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें विंबलडन से चैम्पियन का पत्ता साफ़03 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया चोटिल सरीना की बेहतरीन जीत02 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया बारिश से फिर प्रभावित हुआ विंबलडन30 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर, नडाल और शरापोवा तीसरे दौर में28 जून, 2007 | खेल की दुनिया बारिश से प्रभावित रहा तीसरे दिन का खेल27 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||