|
विंबलडन से चैम्पियन का पत्ता साफ़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बारिश के कारण विंबलडन के आठवें दिन भी कई मैच नहीं हो पाए. लेकिन जो मैच हो पाए, उनमें सबसे अहम था एमिली मोरेज़्मो और निकोल वैदीसोवा का मैच. पिछले साल की चैम्पियन फ़्रांस की एमिली मोरेज़्मो विंबलडन से बाहर हो गई हैं. उन्हें चेक गणराज्य की निकोल वैदीसोवा ने 7-6,4-6 और 6-1 से हरा दिया. लेकिन फ़्रांस की मेरियन बार्तोली ने तीसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया की येलेना यान्कोविच को हरा दिया. वैसे सर्बिया की छठी वरीयता प्राप्त एना इवानोविच ने नादिया पेत्रोवा को हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई. पुरुषों के वर्ग में स्पेन के हुआन कार्लोस फ़रेरो सर्बिया के यान्को टिपसारेविच को हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच गए. जबकि मैच बारिश से प्रभावित विंबलडन के आठवें दिन का सबसे बड़ा उलटफेर उस समय हुआ जब पिछले साल की चैम्पियन फ़्रांस की एमिली मोरेज़्मो का प्रतियोगिता से पत्ता साफ़ हो गया.
चेक गणराज्य की 14वीं वरीयता प्राप्त निकोल वैदीसोवा ने मोरेज़्मो को 7-6, 4-6 और 6-1 से हरा दिया. 18 वर्षीय वैदीसोवा पहले सेट में 3-5 से पिछड़ रही थी. लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए सेट को टाई ब्रेकर तक पहुँचाया और फिर जीत भी हासिल कर ली. दूसरे सेट में मोरेज़्मो ने एक बार वैदीसोवा की सर्विस ब्रेक की और सेट जीत लिया. लेकिन तीसरे सेट में तो वैदीसोवा ने मोरेज़्मो को परेशान कर दिया और सेट 6-1 से जीत लिया. महिलाओं के वर्ग में ही फ़्रांस की मेरियन बार्तोली ने सर्बिया की येलेना यान्कोविच को 3-6, 7-5 और 6-3 से मात दी. एना इवानोविच ने नादिया पेत्रोवा को 6-1, 2-6 और 6-4 से मात दी. पुरुषों के वर्ग में स्पेन के हुआन कार्लोस फ़रेरो ने सर्बिया के यान्को टिपसारेविच को 7-5, 6-3 और 7-6 से हराया. जबकि ऑस्ट्रेलिया के लेटन ह्युइट ने अर्जेंटीना के गिलेर्मो कनास को 6-4, 3-6, 6-3, 6-4 से मात दी. स्पेन के रफ़ाएल नडाल और स्वीडन के रॉबिन सोडरलिंग का मैच अभी भी पूरा नहीं हो पाया है. नडाल ने पहले दोनों सेट 6-4, 6-4 से जीते लेकिन बाद के दो सेट सोडरलिंग ने 7-6 और 6-3 से जीते. |
इससे जुड़ी ख़बरें डबल्स में सानिया ने अपना मैच जीता03 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया मज़ा नहीं सज़ा है ये02 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया चोटिल सरीना की बेहतरीन जीत02 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया बारिश से फिर प्रभावित हुआ विंबलडन30 जून, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ने दी सचिन को बधाई30 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर जीते, लेकिन मार्टिना हिंगिस हारीं29 जून, 2007 | खेल की दुनिया डबल्स में पेस और सानिया की जीत29 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर, नडाल और शरापोवा तीसरे दौर में28 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||