|
डबल्स में सानिया ने अपना मैच जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा और उनकी जोड़ीदार इसराइल की शहार पीयर विंबलडन के आठवें दिन डबल्स में अपना मैच जीतकर तीसरे दौर में पहुँच गई हैं. उन्होंने हंगरी की एग्नेस ज़ावे और चेक गणराज्य की व्लादिमीरा उहलिरोवा की जोड़ी को 6-4, 6-3 से हराया. सानिया मिर्ज़ा और शहार पीयर का मैच दरअसल सोमवार को शुरू हुआ था. सानिया-शहार की जोड़ी ने सोमवार को मैच का पहला सेट 6-4 से जीत लिया था और दूसरे सेट में 4-3 से आगे थीं. लेकिन फिर बारिश ने मैच में बाधा डाल थी और खेल रोक देना पड़ा. मंगलवार को जब मैच शुरू हुआ तो सानिया और शहार की जोड़ी ने जीत का क्रम जारी रखा. दूसरे सेट में सानिया-शहार पहले से ही 4-3 से आगे थीं और जल्द ही सेट 6-3 से जीतकर दोनों ने मैच अपने नाम कर लिया. वैसे सोमवार को सानिया और शहार की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही थी. पहले सेट के पहले गेम में ही उनकी सर्विस ब्रेक हो गई. ज़ावे और उहलिरोवा ने एक समय तो 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. फिर सानिया की शानदार सर्विस और शहार की बेहतरीन बॉली रंग लाई और दोनों ने पहला सेट 6-4 से जीत लिया और दूसरे सेट में भी बढ़त हासिल कर ली. और फिर मंगलवार को अधूरा मैच पूरा करते हुए सानिया मिर्ज़ा और शहार पीर ने दूसरा सेट 6-3 से जीत लिया और अगले दौर में जगह पक्की कर ली. |
इससे जुड़ी ख़बरें चोटिल सरीना की बेहतरीन जीत02 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया बारिश से फिर प्रभावित हुआ विंबलडन30 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर, नडाल और शरापोवा तीसरे दौर में28 जून, 2007 | खेल की दुनिया बारिश से प्रभावित रहा तीसरे दिन का खेल27 जून, 2007 | खेल की दुनिया मैराथन मैच में टिम हेनमैन जीते26 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||