|
सानिया विश्व रैंकिंग में 38वें नंबर पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विंबलडन टेनिस प्रतियोगिता के बाद जारी हुई डब्लूटीए रैकिंग में भारत की सानिया मिर्ज़ा छह पायदान की छलांग लगाकर 38वें नंबर पर पहुँच गई हैं. विंबलडन से पहले सानिया की रैंकिंग 44 थी. वैसे विंबलडन में सानिया का प्रदर्शन कुछ खा़स नहीं रहा था. वे एकल मुकाबले में दूसरे दौर में ही बाहर हो गई थीं. दूसरे दौर में वे रूस की नादिया पेत्रोवा से हारी थीं. सानिया ने डबल्स रैंकिंग में भी दो पायदान की छलांग लगाई है. महिलाओं की डबल्स रैंकिंग में भी वे 38वें नंबर पर हैं. विंबलडन में सानिया और उनकी जोड़ीदार इसराइल की शहार पीयर तीसरे दौर में पहुँची थी. पेस को भी फ़ायदा उधर एटीपी रैंकिंग चार्ट में भारत के लिएंडर पेस भी डबल्स में एक पायदान ऊपर चढ़े हैं. वे अब नवें नंबर पर हैं. विंबलडन में पेस अपने जोड़ीदार मार्टिन डैम के साथ पुरुषों के डबल्स में क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुँचे थे. जबकि उनके पूर्व जोड़ीदार और भारतीय खिलाड़ी महेश भूपति की रैंकिंग गिरकर 21 हो गई है. महेश भूपति इस बार पुरुषों के डबल्स मुकाबले में नहीं खेल पाए थे. उधर विश्व रैंकिंग में महिलाओं में बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डिन पहले नंबर पर बनी हुई हैं जबकि रूस की मारिया शरापोवा दूसरे नंबर पर है. इस बार विंबलडन ख़िताब जीतने वाली वीनस विलियम्स अब 31वीं से 17वीं रैकिंग पर पहुँच गई हैं. जबकि फ़ाइनल में पहुँचने वाली मेरियन बार्तोली 19वें से 11वीं रैंकिंग पर पहुँची है. वहीं पुरुष वर्ग में रोजर फ़ेडरर पहले और रफ़ाएल नडाल दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. सेमीफ़ाइनल तक पहुँचने वाले नोवाक जोकोविच दो रैंकिंग की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर और रिचर्ड गास्के सात अंकों की छलांग लगाकर सातवें नंबर पर पहुँच गए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें ख़िताब जीतकर बोर्ग के बराबर पहुँचे फ़ेडरर08 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया चौथी बार विंबलडन चैम्पियन बनीं वीनस07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया विंबलडन में भारतीय चुनौती ख़त्म07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया एक में जीते, तो एक में हारे पेस06 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||