|
बोर्ग के बराबर पहुँचे फ़ेडरर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ने लगातार पाँचवीं बार विंबलडन का ख़िताब जीतकर महान ब्योर्न बोर्ग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. लेकिन फ़ेडरर को इस रिकॉर्ड की बराबरी के लिए काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी. अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रफ़ाएल नडाल के ख़िलाफ़ फ़ाइनल मैच में फ़ेडरर को ख़ूब पसीना बहाना पड़ा. लेकिन पाँच सेटों के इस मैच में आख़िरकार जीत मिली रोजर फ़ेडरर को. फ़ेडरर ने नडाल को 7-6, 4-6, 7-6, 2-6, 6-2 से हराया. तीन घंटे 45 मिनट तक चले इस फ़ाइनल मैच में दर्शकों को ज़बरदस्त टेनिस देखने को मिली. कई बार साँस रोक देने वाले क्षण आए, तो कई बार उन्हें ख़ूबसूरत ग्रास कोर्ट शॉट देखने को मिले. फ़ेडरर भले ही जीत गए हो लेकिन नडाल ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. मुश्किल फ़ेडरर के शॉट अच्छे नहीं लग रहे थे. उनका बैंक हैंड उन्हें परेशान कर रहा था और कई बार गेंद नेट में जाकर अटक रही थी. दूसरी ओर नडाल ज़बरदस्त फ़ोर हैंड लगा रहे थे और उनके क्रॉस कोर्ट शॉट ने तो कई बार फ़ेडरर की बोलती बंद कर दी.
पहला सेट टाई ब्रेकर में गया. एक समय टाई ब्रेकर में फ़ेडरर 6-4 से आगे थे. लेकिन नडाल ने वापसी की और स्कोर 7-7 तक पहुँचा दिया. आख़िरकार टाई ब्रेकर में फ़ेडरर 9-7 से जीतने में सफल रहे. दूसरे सेट में नडाल और फ़ेडरर की टक्कर और परवान चढ़ी. दोनों में से कोई भी किसी को भारी नहीं पड़ने दे रहा था. लेकिन 5-4 पर नडाल ने फ़ेडरर की सर्विस ब्रेक करके दूसरा सेट 6-4 से जीत लिया. तीसरे सेट में फिर वही कहानी दोहराई गई. एक बार तो लगा कि नडाल ऐन वक़्त पर फिर से फ़ेडरर की सर्विस ब्रेक कर देंगे लेकिन फ़ेडरर ने संयम बनाए रखा. मामला फिर टाई ब्रेकर में गया लेकिन इस बार टाई ब्रेकर में फ़ेडरर हावी रहे और जीत दर्ज की. वापसी लेकिन चौथे सेट में क्या बेहतरीन वापसी की नडाल ने. एक के बाद एक सर्विस ब्रेक. नडाल ने 6-2 से जीत हासिल करके मैच को और रोमांचक बना दिया. लेकिन ग्रास कोर्ट के चैम्पियन फ़ेडरर सही वक़्त पर फ़ॉर्म में आए और पाँचवाँ सेट जीतकर विंबलडन के एक ऐसे इतिहास का हिस्सा बने, जो वर्षों तक क़ायम रहेगा.
अपने लगातार पाँच विंबलडन ख़िताब की बराबरी करते फ़ेडरर का खेल देखने के लिए सेंटर कोर्ट पर ब्योर्न बोर्ग भी मौजूद थे. ख़िताब जीतने के बाद रुँधे गले से फ़ेडरर ने कहा, "रफ़ाएल नडाल जैसे चैम्पियन के आगे खेलना स्पेशल है. साथ ही ब्योर्न बोर्ग के रिकॉर्ड की बराबरी करना भी मेरे लिए बहुत मायने रखता है." फ़ेडरर ने नडाल की जम कर तारीफ़ की और कहा कि वे बहुत बेहतरीन खिलाड़ी हैं. फ़ेडरर ने कहा, "वे बहुत शानदार खिलाड़ी हैं. लंबे समय तक उन्हें टेनिस जगत में टिकना है. मैच बहुत ही संघर्षपूर्ण था. मैंने कोर्ट पर नडाल से कहा कि वे भी ख़िताब जीतने के हक़दार थे, लेकिन मैं सौभाग्यशाली था." इस साल फ़्रेंच ओपन में भी नडाल और फ़ेडरर की भिड़ंत हुई थी लेकिन उस टक्कर में नडाल की जीत हुई थी. फ़ेडरर ने अपने टेनिस करियर में फ़्रेंच ओपन को छोड़कर सभी ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें साथ-साथ हैं सानिया और भूपति04 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया मज़ा नहीं सज़ा है ये02 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||