|
चौथी बार विंबलडन चैम्पियन बनीं वीनस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की वीनस विलियम्स ने विंबलडन में महिलओं का एकल ख़िताब जीत लिया है. ये वीनस का चौथा विंबलडन ख़िताब है. उधर पुरुषों का फ़ाइनल एक बार फिर वर्तमान चैम्पियन रोजर फ़ेडरर और दूसरे नंबर के खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल के बीच होगा. महिलाओं के फ़ाइनल में वीनस विलियम्स ने फ़्रांस की मेरियन बार्तोली को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से हराया. पहले सेट के शुरू में बार्तोली थोड़ी घबराई हुई नज़र आईं लेकिन बाद में वो आत्मविश्वास के साथ खेलीं और वीनस को टक्कर दी. लेकिन अंत में पहला सेट 6-4 से हार गईं. दूसरे सेट में वीनस ने शुरू से ही दबाव बनाकर रखा. हालांकि बार्तोली को दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला लेकिन वीनस के आगे वे ज़्यादा टिक नहीं पाईं. चोट के कारण वीनस को मैच में थोड़ी दिक्कत हुई. उन्हें मैच के बीच दूसरे सेट में अपनी जाँघ पर पट्टी बँधवानी पड़ी. उस समय वे 3-0 से आगे चल रही थीं. लेकिन इससे न तो वीनस के प्रदर्शन और न ही हौसले पर कोई फ़र्क पड़ा. वीनस ने 3-0 से आगे खेलते हुए दूसरा सेट 6-1 से जीत लिया. चौथा ख़िताब 27 वर्षीय वीनस इससे पहले तीन बार विंबलडन का ख़िताब जीत चुकी हैं-2000, 2001 और 2005 में और छठवीं बार विंबडलन के फ़ाइनल में पहुँची थीं.
जबकि बार्तोली पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँची थीं. 22 वर्षीय फ़्रांस की मेरियन बार्तोली ने इस विंबलडन का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए फ़ाइनल में जगह बनाई थी. उन्होंने सेमी फ़ाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त बेल्जियम की जस्टिन हेना हार्डिन को 1-6, 7-5, 6-1 से मात दी थी. जबकि अमरीका की वीनस विलियम्स ने सर्बिया की एना इवानोविच को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी. उधर पुरुषों का फ़ाइनल मुक़ाबला किसके बीच होगा ये भी तय हो गया है. पिछली बार की तरह इस बार भी फ़ाइनल में रोजर फ़ेडरर और रफ़ाएल नडाल भिड़ेंगे.ये मैच रविवार को होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें महेश के साथ अब जोड़ी नहीं: लिएंडर 07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया महेश के साथ चलेगी जोड़ी: सानिया07 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया एंडी रॉडिक भी विंबलडन से बाहर06 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||