|
एंडी रॉडिक भी विंबलडन से बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर, स्पेन के रफ़ाएल नडाल, सर्बिया के नोवाक जोकोविच और फ़्रांस के रिचर्ड गास्के ने विंबलडन के सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है. लेकिन अमरीका के एंडी रॉडिक, स्पेन के हुआन कार्लोस फ़रेरो, साइप्रस के मार्कोस बैगदातिस और चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच का इस विंबलडन में सफ़र ख़त्म हो गया है. पुरुषों के क्वार्टर फ़ाइनल में नडाल और फ़ेडरर के लिए अपेक्षाकृत आसान जीत रही, तो जोकोविच और रिचर्ड गास्के का मैच काफ़ी संघर्षपूर्ण और रोमांचक रहा. शुक्रवार को सबसे पहले सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई रफ़ाएल नडाल ने. उन्होंने चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच को सीधे सेटों में 7-6, 6-4 और 6-2 से हराया. पिछले दो मैचों में संघर्ष करने वाले नडाल ने इस मैच में आसान जीत दर्ज की.
लेकिन फ़ेडरर का मैच चार सेटों में गया. पहली बार इस विंबलडन में फ़ेडरर कोई सेट हारे. हुआन कार्लोस फ़रेरो के ख़िलाफ़ पहला सेट टाई ब्रेकर में जीतने के बाद फ़ेडरर दूसरा सेट 3-6 से हार गए. लेकिन इस हार से सबक लेते हुए उन्होंने आक्रमक खेल दिखाया और अगले दोनों सेट आसानी से जीतकर सेमी फ़ाइनल में जगह हनाई. उन्होंने फ़रेरो को 7-6, 3-6, 6-1 और 6-3 से मात दी. नोवाक जोकोविच और मार्कोस बैगदातिस का मैच काफ़ी रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा. पहले दोनों सेट टाई ब्रेकर में 7-6, 7-6 से जीतने वाले जोकोविच अगले दोनों सेट हार गए. लेकिन पाँचवें सेट में संभल कर खेलते हुए जोकोविच ने बैगदातिस को आख़िरकार 7-6, 7-6, 6-7, 4-6 और 7-5 से मात दी.
एक अन्य क्वार्टर फ़ाइनल मैच में फ़्रांस के रिचर्ड गास्के ने अमरीका के एंडी रॉडिक को हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया. पहले दो सेट 6-4, 6-4 से जीतने वाले रॉडिक तीसरा सेट क्या हारे, उन पर काफ़ी दबाव बन गया. गास्के ने संयम बनाए रखा और रॉडिक पर बने दबाव का लाभ उठाया. उन्होंने रॉडिक को 4-6, 4-6, 7-6, 7-6 और 8-6 से मात दी. अब सेमी फ़ाइनल में रोजर फ़ेडरर का मुक़ाबला रिचर्ड गास्के से और रफ़ाएल नडाल का मुक़ाबला नोवाक जोकोविच से होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें मेरियन बार्तोली ने किया बड़ा उलटफेर06 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया पेस-डैम की जोड़ी क्वार्टर फ़ाइनल में हारी06 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया विंबलडन से चैम्पियन का पत्ता साफ़03 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया डबल्स में सानिया ने अपना मैच जीता03 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया मज़ा नहीं सज़ा है ये02 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया चोटिल सरीना की बेहतरीन जीत02 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया बारिश से फिर प्रभावित हुआ विंबलडन30 जून, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ने दी सचिन को बधाई30 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||