|
पेस-डैम की जोड़ी क्वार्टर फ़ाइनल में हारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के मार्टिन डैम की जोड़ी विंबलडन से बाहर हो गई है. शुक्रवार को पुरुष डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में पेस-डैम की जोड़ी को फ़्रांस के फ़ैब्रिक संतारो और सर्बिया के नेनद जिमोंजिक की जोड़ी ने 7-6, 6-7, 6-4, 6-3 से हरा दिया. मैच चार सेटों तक गया. लेकिन आख़िरकार जीत मिली संतारो और जिमोंजिक को. पहले सेट में 1-3 से पिछड़ने के बावजूद पेस और डैम ने शानदार वापसी की. पहला सेट ट्राई ब्रेकर तक गया, लेकिन अपनी सर्विस और रिटर्न से परेशान पेस और डैम ने अवसर गंवा दिया. ट्राई ब्रेकर में जीते संतारो और जिमोंजिक. दूसरे सेट में भी पहले जैसी स्थिति नज़र आ रही थी. संतारो-जिमोंजिक ने शुरू में ही पेस की सर्विस कर दी. लेकिन ज़ल्द ही पेस-डैम ने मैच में वापसी की. दूसरा सेट भी ट्राई ब्रेकर में गया, लेकिन इस बार जीत मिली पेस और डैम को. कमियाँ लगा पेस और डैम मैच में वापस आ गए हैं. तीसरे सेट में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. लेकिन अनुभवी संतारो और जिमोंजिक ने एक सर्विस ब्रेक की और थर्ड सेट 6-4 से जीत लिया. पेस-डैम पर दबाव बढ़ रहा था. अब वे अधिक ग़लतियाँ करन लगे. नतीजा सर्विस ब्रेक. इसके बाद तो उन्हें संतारो और जिमोंजिक ने कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने चौथा सेट 6-3 से जीतकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई, जबकि पेस-डैम डबल्स से बाहर हो गए. इस मैच के दौरान पेस और अंपायर के बीच एक कॉल को लेकर बहुत तू-तू मैं-मैं हुई. अब भारत की उम्मीद मिक्स्ड डबल्स में बची हुई है जहाँ पेस अमरीका की मेगन श्वानेसी के साथ खेल रहे हैं. सानिया मिर्ज़ा और महेश भूपति भी विंबलडन से बाहर हो चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें साथ-साथ हैं सानिया और भूपति04 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया पेस ने पहली बार यूएस ओपन जीता10 सितंबर, 2006 | खेल की दुनिया पेस-डैम की जोड़ी दूसरे दौर में पहुँची31 मई, 2007 | खेल की दुनिया डबल्स में पेस और सानिया की जीत29 जून, 2007 | खेल की दुनिया 'फ़ेडरर टेनिस के सबसे अच्छे खिलाड़ी'05 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया सानिया और भूपति विंबलडन से बाहर05 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||