|
सानिया और भूपति विंबलडन से बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा और महेश भूपति की जोड़ी विंबलडन में मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में हार गई है. इस हार के साथ ही सानिया मिर्ज़ा और महेश भूपति का इस विंबलडन का सफ़र ख़त्म हो गया है. मिक्स्ड डबल्स के अलावा सानिया मिर्ज़ा ने सिंगल्स और महिलाओं के डबल्स में भी हिस्सा लिया था. वे सिंगल्स के दूसरे दौर में हारीं थी, जबकि महिलाओं के डबल्स में वे तीसरे दौर तक पहुँची थी. महेश भूपति के लिए यह विंबलडन और भी निराशाजनक रहा क्योंकि उन्होंने इस विंबलडन में सिर्फ़ मिक्स्ड डबल्स में ही हिस्सा लिया था. लेकिन भारत की उम्मीदें अभी भी क़ायम हैं क्योंकि लिएंडर पेस अभी भी डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में खेल रहे हैं. वे डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल और मिक्स्ड डबल्स के तीसरे दौर तक पहुँच गए हैं. गुरुवार को भारत के महेश भूपति और सानिया मिर्ज़ा की जोड़ी के सामने थी पोलैंड के मारचिन मोत्कोवस्की और ज़िम्बाब्वे की कारा ब्लैक की जोड़ी. मिक्स्ड डबल्स में मोत्कोवस्की और ब्लैक को नौवीं वरीयता हासिल है. ख़राब खेल महेश भूपति और सानिया मिर्ज़ा ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन भूपति पर दबाव साफ़ दिख रहा था. वे काफ़ी ग़लतियाँ कर रहे थे लेकिन सानिया की मदद से वे किसी तरह प्वाइंट हासिल कर पा रहे थे.
मोत्कोवस्की और ब्लैक की जोड़ी ने पहले सेट में सिर्फ़ एक बार भूपति और सानिया मिर्ज़ा की सर्विस ब्रेक की और पहला सेट 6-4 से जीत लिया. दूसरे सेट में भूपति और सानिया को कई बार विपक्षी जोड़ी की सर्विस ब्रेक करने का मौक़ा मिला लेकिन उन्होंने इसे गँवा दिया. दूसरे सेट में भी वही हुआ जैसा पहले सेट में हुआ था. दूसरे सेट में भी उन्होंने एक बार भूपति और सानिया की सर्विस ब्रेक की और 6-4 से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही मोत्कोवस्की और ब्लैक की जोड़ी तीसरे दौर में पहुँची जबकि सानिया और भूपति की जोड़ी प्रतियोगिता से बाहर हो गई. गुरुवार को भारत के लिएंडर पेस और अमरीका की मेगन श्वानेसी की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स में खेलने वाली थी लेकिन बारिश के कारण उनका मैच नहीं हो सकता. पेस अपने साथी मार्टिन डैम के साथ डबल्स में भी क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुँच चुके हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें पेस से जोड़ी टूटने का दुख नहीं: भूपति05 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया शरापोवा और सरीना विंबलडन से बाहर04 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया विंबलडन से चैम्पियन का पत्ता साफ़03 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया चोटिल सरीना की बेहतरीन जीत02 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया बारिश से फिर प्रभावित हुआ विंबलडन30 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर, नडाल और शरापोवा तीसरे दौर में28 जून, 2007 | खेल की दुनिया बारिश से प्रभावित रहा तीसरे दिन का खेल27 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||