BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 04 जुलाई, 2007 को 22:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शरापोवा और सरीना विंबलडन से बाहर

मारिया शरापोवा
दूसरी वरीयता वाली शरापोवा सीधे सेटों में हारीं
रूस की मारिया शरापोवा और अमरीका की सरीना विलियम्स विंबलडन से बाहर हो गई हैं.

विंबलडन के नौवें दिन अमरीका की वीनस विलियम्स ने शरापोवा को हराया तो जस्टिन हेना हार्डिन ने सरीना विलियम्स को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया.

इनके अलावा अमरीका के एंडी रॉडिक और स्पेन के रफ़ाएल नडाल अपने-अपने मैच जीतने में सफल रहे. सर्बिया के नोवाक जोकोविच और फ़्रांस के रिचर्ड गैस्केट ने भी अगले दौर में जगह बनाई.

महिलाओं के वर्ग में फ़्रांस की मेरियन बार्तोली ने नीदरलैंड की मिशेला क्राइज़सेक को हराकर सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई.

विंबलडन के नौवें दिन लोगों की नज़र थी वीनस विलियम्स और सरीना विलियम्स के मैचों पर. वीनस विलियम्स के सामनें थी रूस की मारिया शरापोवा तो सरीना के सामने थी नंबर एक खिलाड़ी जस्टिन हेना हार्डिन.

मैच

वीनस ने शानदार शुरुआत की और पहला सेट 6-1 से जीतकर शरापोवा पर बड़ा दबाव बना लिया. दूसरे सेट में शरापोवा की मैच में वापसी की कोशिश बेकार गई. वीनस विलियम्स ने दूसरा सेट 6-3 से जीतकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई.

इस मैच के बाद जस्टिन हेना हार्डिन के सामने उतरीं सरीना विलियम्स. लेकिन हेना ने पहला सेट 6-4 से जीतकर अच्छी शुरुआत की. सरीना पर हार का ख़तरा मँडरा रहा था.

वीनस ने हराया शरापोवा को

लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने जस्टिन हेना को कड़ी चुनौती दी. 6-3 से सेट जीतकर उन्होंने मैच को काफ़ी रोमांचक बना दिया. लेकिन जस्टिन हेना ने तीसरे सेट में अपनी ऐड़ी-चोटी लगा दी. नतीजा वे 6-3 से जीतीं और सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई.

दूसरी ओर बारिश के कारण कई दिनों से बाधित स्पेन के रफ़ाएल नडाल और स्वीडन के रॉबिन सोडरलिंग का मैच आख़िरकार बुधवार को पूरा हुआ.

नडाल ने पाँचवें और निर्णायक सेट में जीत हासिल की और सोडरलिंग को 6-4, 6-4, 6-7, 4-6, 7-5 से हराकर चौथे दौर में जगह बना ली. उधर अमरीका के एंडी रॉडिक ने फ़्रांस के पॉल हेनरी मैथ्यू को 6-2, 7-5, 7-6 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया.

चौथी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच और जर्मनी के निकोलस कीफ़र का मैच चार सेटों तक गया लेकिन आख़िरकार जीत मिली जोकोविच को. उन्होंने कीफ़र को 7-6, 6-7, 6-2, 7-6 से मात दी.

फ़्रांस के रिचर्ड गैस्केट ने भी क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई. उन्होंने अपने हमवतन जो विल्फ्रेड टोंगा को 6-4, 6-3 और 6-4 से मात दी.

पेसलिएंडर पेस से बातचीत
लिएंडर पेस का कहना है कि भारतीय टेनिस में पेशेवर प्रशिक्षण की कमी है.
सानिया मिर्ज़ासानिया को नहीं पता
अपने दूसरे दौर के मैच में सानिया मिर्ज़ा को बहुत कुछ पता नहीं चल रहा था.
इससे जुड़ी ख़बरें
विंबलडन से चैम्पियन का पत्ता साफ़
03 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
डबल्स में सानिया ने अपना मैच जीता
03 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
मज़ा नहीं सज़ा है ये
02 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
चोटिल सरीना की बेहतरीन जीत
02 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
सानिया ने दी सचिन को बधाई
30 जून, 2007 | खेल की दुनिया
डबल्स में पेस और सानिया की जीत
29 जून, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>