|
पेस से जोड़ी टूटने का दुख नहीं: भूपति | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति को अपने पुराने पार्टनर लिएंडर पेस के साथ जोड़ी टूट जाने का कोई दुख नहीं हैं. लेकिन उनका कहना है कि भविष्य में पेस के साथ टीम बनाना सभी के हित में होगा. विंबलडन टेनिस प्रतियोगिता में महेश भूपति इस बार सानिया मिर्ज़ा के साथ जोड़ी बनाकर खेल रहे हैं. पेस के साथ लंबे समय तक खेल चुके भूपति का कहना है,"हम दोनों अपनी जगह पर ख़ुश हैं. अब हम दोनों के अपने-अपने पार्टनर हैं. लिएंडर पेस तो पुरुष डबल्स की वरीयता सूची के पहले पाँच खिलाड़ियों में शामिल हैं." लिएंडर पेस के बारे में पूछे जाने पर महेश भूपति ने कहा कि वो दोनों एक दूसरे की ज़िंदगी का हिस्सा नहीं हैं और अब अपने-अपने पार्टनरों के साथ खेलते हैं. भविष्य में लिएंडर पेस के साथ फिर से जोड़ी बनाने की संभावना से भूपति ने इनकार नहीं किया और कहा कि अगर ऐसा होता है तो ये सभी के लिए अच्छा होगा. भारतीय टेनिस के भविष्य के बारे में भूपति का कहना था,"अभी तो ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं दिखाई देता जो ग्रैंडस्लैम स्तर पर अच्छा कर पाने में सक्षम दिखाई देता हो. इसलिए हमें पाँच-छह साल इंतज़ार करना होगा. तब शायद सानिया जैसा कोई खिलाड़ी फिर से उभरकर आए." पार्टनर
सानिया के साथ लंबे समय के बाद खेल रहे भूपति ने कहा,"सानिया के साथ जोड़ी बहुत बढ़िया बनी है. प्रतियोगिता के पहले मैच में तो थोड़ी परेशानी आती ही है. आने वाले मैचों में हम और अच्छा प्रदर्शन करेंगे." विंबलडन के अपने पहले मिक्स्ड डबल्स मुक़ाबले में सानिया के साथ खेलते हुए महेश भूपति ने चेक गणराज्य के डेविड स्कॉच और स्लोवाकिया की जेनेट हुसारोवा को सीधे सेटों में 6-3 और 6-4 से मात दी. पुरुष डबल्स में दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों में गिने जाने वाले महेश भूपति विंबलडन प्रतियोगिता के पुरुष डबल्स मुक़ाबलों में नहीं खेल रहे हैं. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनका पार्टनर बीमार है इसलिए उन्हें प्रतियोगिता से नाम वापस लेना पड़ा. जब भूपति से ये पूछा गया कि क्या वो प्रतियोगिता के दौरान ही पार्टनर का चयन करते हैं या ये पूर्व नियोजित होता है तो इस पर भूपति का कहना था,"हम पिछले छह साल से इस योजना पर काम कर रहे थे और उसी का परिणाम है कि अभी हम साथ खेल रहे हैं." भारतीय टेनिस ऐसोसिएशन की भूमिका पर भूपति ने कहा कि संगठन की अपनी ज़िम्मेदारियाँ हैं और वह उन्हें पूरा करेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें भूपति-हंतुकोवा बने मिक्स्ड डबल्स चैंपियन08 सितंबर, 2005 | खेल की दुनिया भूपति की यूएस ओपन से विदाई31 अगस्त, 2006 | खेल की दुनिया फिर जोड़ी टूट गई पेस-भूपति की14 दिसंबर, 2006 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति की जोड़ी एक साथ उतरेगी04 फ़रवरी, 2007 | खेल की दुनिया सेमी फ़ाइनल में हारे भूपति-स्टिएपानेक07 जून, 2007 | खेल की दुनिया विंबलडन में सानिया-भूपति की जोड़ी24 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||